ताजा ख़बरें

सिंधिया ने कमलनाथ को सडक़ पर ला दिया

सतना। जैसे-जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राष्ट्रीय नेताओं के भी दौरे सतना जिले और मैहर जिले में शुरू हो चुके हैं । मैहर जिले के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की इस बार आपको कांग्रेस को लाक कर देना है इतना ही नहीं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी कटाक्ष करने में कोई कमी नहीं बरती । सिंधिया ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के अंदर क्या चल रहा है शोले फिल्म के जय और वीरू की जोड़ी पर भी सिंधिया ने आम जनता से पूछा की जय और वीरू क्या थे तो जनता ने कहा चोर थे इस बात पर सिंधिया ने अपने आप को बचाते हुए कहा कि लेकिन मैं नहीं बोल रहा हूं। सिंधिया यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब जब सिंधिया खानदान से कोई टकराने की कोशिश करता है तो उसे जमीन पर ला दिया जाता है वर्षों पूर्व सिंधिया खानदान से डीपी मिश्रा ने टकराने की कोशिश की थी तो राजमाता सिंधिया ने उनकी सरकार गिरकर उन्हें सडक़ पर ला दिया था और कमलनाथ ने भी यही गलती की थी उन्होंने भी सिंधिया खानदान से टकराने की कोशिश की तो मैंने उन्हें सडक़ पर ला दिया। कमलनाथ उद्योगपति है जब कांग्रेस की सरकार बनी तो कोई उद्योग मध्य प्रदेश में स्थापित नहीं हुआ लेकिन वल्लभ भवन में ट्रांसफर उद्योग चलने लगा था। सिंधिया के भाषण में लटके झटके हंसी मजाक भी देखने को मिले आम जनता सिंधिया के भाषण से बोर नहीं हुई। सिंधिया की सभा से निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह देखने को मिला । मैहर में किसी बड़े नेता की यह पहली सभा है अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी को ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा से कितना फायदा पहुंचता है

Related Articles

Back to top button
Close