ये क्या बोल गए शिवराज सिंह के पुत्र
सतना। शिवराज सिंह विदिशा लोकसभा से सांसद निर्वाचित हो गए हैं इसलिए उन्हें बुधनी विधानसभा सीट से त्यागपत्र देना पड़ा प्रदेश के अंदर यह चर्चा शुरू हो चुकी है की बुधनी विधानसभा से चुनाव कौन लड़ेगा या भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बुधनी विधानसभा से कौन होगा। अधिकांश नेताओं के बीच में इस बात की चर्चा जोरों पर है की बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय प्रत्याशी हो सकते हैं लेकिन कार्तिकेय के मार्ग में सबसे बड़ा अड़ंगा भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाई गई एक ऐसी योजना है जिसके चलते परिवारवाद का आरोप लगेगा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के ऊपर हमेशा परिवारवाद का आरोप लगाती है ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह के बेटे कार्तिक को टिकट देती है तो निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के ऊपर यह आरोप लगाने का अधिकार खो देगी। शिवराज सिंह के इस्तीफा देने के बाद कार्तिकेय सिंह बुधनी विधानसभा में काफी सक्रिय देखे गए उन्होंने बुधनी विधानसभा में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा की उनके पिता की जीत के सामने दिल्ली भी नतमस्तक है अब कार्तिकेय का इशारा किसकी तरफ है यह तो कार्तिकेय ही जाने लेकिन राजनीतिक विश्लेषक यह कहते हुए सुने गए कि कार्तिकेय का इशारा नरेंद्र मोदी की तरफ है अगर देखा जाए तो विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश से जिस तरीके से शिवराज सिंह चौहान का कद कटरा गया था उसे देखते हुए तो यह लग रहा था कि शायद शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक भविष्य खत्री में है लेकिन जिस तरीके से शिवराज सिंह ने अपनी मध्य प्रदेश के अंदर सक्रियता दिखाई उसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कहीं ना कहीं बैकफुट पर आया और शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा से प्रत्याशी बना दिया शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लोकप्रियता का प्रमाण पत्र गुजरात लावी को इस तरीके से दिया कि उनकी आंखें फटी की फटी रह गई जहां नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के बाद भी डेढ़ लाख वोटो से जीते वहीं शिवराज सिंह चौहान आठ लाख से अधिक मतों से जीतकर अघोषित रूप से नरेंद्र मोदी और अमित शाह को यह बता दिया कि आप हमारा पर नहीं कतर सकते क्योंकि जनता हमारे साथ है हम मध्य प्रदेश के मामा हैं जिस तरीके से शिवराज सिंह चौहान केंद्र में सक्रिय है उसे देखते हुए तो यह लगने लगा है कि आने वाले समय में शिवराज सिंह चौहान अभी तक मध्य प्रदेश के मामा थे पूरे प्रदेश के मामा बन सकते हैं हालांकि कार्तिकेय सिंह जिस तरीके से भाषण दे रहे हैं उसे सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी बुधनी सीट से इस भाषण को सुनने के बाद शायद ही कार्तिकेय को प्रत्याशी बनाए।