ताजा ख़बरें

वाकई में जननेता हैं शिवराज

सतना। वचनाम की दरिद्रम वचन से दरिद्रता नहीं झलकनी चाहिए। देश के अंदर यदि कोई ऐसा नेता है तो उस नेता का नाम है शिवराज सिंह चौहान जो वाणी भाषा चाल चरित्र से हमेशा विनम्र नजर आते हैं उनकी इसी अदा से उनके विरोधी भी कायल है तमाम बड़े पदों पर रहते हुए भी उन्हें कभी अहंकार नहीं आया वह हमेशा सहज और सरल बने रहे शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक थे और विदिशा से अभी हाल ही में सांसद निर्वाचित हुए ऐसे में उन्हें एक पद छोडऩा था सांसद निर्वाचित होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय कृषि और पंचायत मंत्री के रूप में जवाबदारी सौंपी है ऐसे में उन्होंने बुधनी विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया लेकिन त्यागपत्र के पहले शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा की जनता के प्रति एक भावुक मैसेज डाल कर यह बताने की कोशिश की है कि जनता ही उनके लिए भगवान है और जनता की सेवा ही उनका मुख्य धर्म है शिवराज सिंह चौहान से अन्य नेताओं को सीख लेनी चाहिए हमने तमाम ऐसे नेता देखे हैं जो पार्षद बनने के बाद भी ऐसे लटके झटके दिखाते हैं जैसे यह दुनिया के सबसे बड़े जनप्रतिनिधि है लेकिन किसी भी व्यक्ति को किसी भी सफल व्यक्ति का अनुसरण करना चाहिए राजनीति में शिवराज सिंह चौहान एक ऐसा चेहरा है एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसका अनुसरण राजनीति करने वाले हर व्यक्ति को करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close