देखिए दाढ़ी मूंछ वाली पत्नी
सतना। रील बनाकर लोगों की निगाह में आने का शौक लोगों को इस कदर चढ़ गया है कि वह कुछ भी करने पर उतारू है उन्हें इस बात का भी अफसोस नहीं है या भय नहीं है कि लोग उन्हें क्या कहेंगे अब रील बनाने के चक्कर में कुछ लोग किसी की परवाह नहीं कर रहे हैं वह सिर्फ रातों-रात फेमस होना चाहते हैं और शोहरत बटोरना चाहते हैं यह अलग बात है कि उन्हें पॉजिटिव शोहरत भले नहीं मिले निगेटिव शोहरत मिले। करवा चौथ के दिन सतना शहर के पन्नीलाल चौक में दो युवकों ने एक ऐसी रील बनाई जिसे देखकर कुछ लोग चौंक गए। एक युवक बकायदे दाढ़ी मूंछ रखकर साड़ी पहनकर एक महिला का रोल कर रहा था और एक युवक को अपना पति मानकर करवा चौथ जैसा अभिनय दोनों युवक कर रहे थे कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाया सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया लेकिन सवाल यह उठता है जिन दो युवकों में इस तरीके की रील बनाई लोकप्रियता पाने के लिए यदि किसी सामाजिक विसंगति पर रील बनाते तो शायद ज्यादा लोकप्रिय होते लोकप्रियता तो उन्हें मिली लेकिन जनता की निगाह में यह दोनों युवक हंसी का पात्र बन गए। रील बनाने का बुखार युवकों पर कुछ इस कदर चढ़ चुका है कि वे लोगों की निगाह में आने के लिए कुछ भी कर रहे हैं जिस तरीके की रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरस की गई वह कोई मंच का वीडियो नहीं है पन्नीलाल चौक में सडक़ का वीडियो है।