किसानों को पर्याप्त खाद मिलेगी गणेश सिंह

सतना। सतना जिले के अंदर खाद को लेकर मारामारी है खाद किल्लत के चलते किसानों ने कई जगह आंदोलन प्रदर्शन भी किए। खाद की कमी को लेकर जिले के तमाम नेताओं ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन इसी बीच सतना जिले के सांसद गणेश सिंह का बयान आया है उन्होंने कहा प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ की कमी और डबल लाक में पहले से भंडारण न किए जाने के कारण सतना जिले में खाद का संकट उत्पन्न हुआ। जैसा कि सांसद गणेश सिंह का बयान है उसे एक बात स्पष्ट हो गई की प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ की कमी थी तो फिर ऐसे अधिकारियों को जिले में रखा क्यों गया है ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर भेज देना चाहिए जिनके चलते सतना जिले के अंदर खाद का संकट पैदा हुआ मध्य प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और गणेश सिंह भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद है ऐसे में उन्हें प्रदेश शासन के सामने लापरवाह अधिकारियों की शिकायत करनी चाहिए और उन्हें तत्काल प्रभाव से हटना चाहिए। सांसद गणेश सिंह ने यह भी कहा है किसान अपनी जरूरत की रासायनिक खाद एक साथ स्टार्ट करने के चक्कर में ना पड़े उनकी जरूरत की खाद निरंतर उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी व्यापक तैयारी कर रही है अभी तक 59 सोसाइटी में 25 टन सोसाइटी में खाद उपलब्ध कराई गई है।
जिसमें 2700 मैट्रिक आ रही है 12 दिसंबर के बाद क्रिप्टो का एक रैंक आएगा उसमें भी 2600 मेट्रिक टन उपलब्ध होगी इसी तरह तीन-चार दिसंबर को हल का एक रैंक आएगा उसमें पर्याप्त खाद आएगी पिछले सप्ताह खाद की कमी के कारण किसानों की सुविधा हुई यह दुर्भाग्य जगत था सांसद ने किसानों को विश्वास दिलाया है कि आपका स्वाभिमान एवं सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी यदि कोई प्रशासनिक अधिकारी ऐसा करने की सोच रहा है तो उसे कतई बक्सा नहीं जाएगा।




