सतना विधायक नही दे रहे सैलरी, शिकायत पहुची भोपाल,

मध्यप्रदेश के सतना से सीएम हेल्पलाइन मे एक ऐसी शिकायत पहुंची है जिसके बाद प्रसाशनिक अमले मे हड़कंप मच गया है। जिसको लेकर अब पूरे शहर मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्वर्गीय पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा के नाम पे एक शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है कि सुखलाल कुशवाहा जो कि कांग्रेस से सतना के विधायक हैं, शिकायकर्ता उनके यहां काम करता है और उसकी एक माह की तनख्वाह नहीं देय रहे है, इस मामले मे हड़कंप उस समय सामने आया जब शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया, इस पत्र के वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए आखिर क्यों ना आए सतना के शहर विधायक की बात थी जिन पर यह सारे प्रश्न उठ रहे थे, सवाल बड़ा था शहर में इस मामले की चर्चा है।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नई बस्ती के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी शिकायत नंबर 14670192 में जो तारीख 13 -07-2021 को की गई है उसमें लिखा है कि वह विधायक सुखलाल कुशवाहा जो कांग्रेस के MLA के यहां काम करता था और उसकी तनख्वाह अभी तक नहीं मिल पाई है,




