टीआई को चढ़ा इश्क का भूत

सतना। इश्क का भूत तो किसी को भी चढ़ सकता है वह चाहे पुलिस वाला हो या कोई अधिकारी कुछ लोगों के इश्क के चर्चे छुप जाते हैं लेकिन कुछ लोगों के इश्क के चर्चे छप जाते हैं सतना जिले के भी एक जिम्मेदार अधिकारी एक महाविद्यालय कि प्रबंधन से जुड़ी महिला के साथ इश्क फरमा रहे हैं लेकिन अभी उनका इश्क छपा नहीं है। कई बार कुछ अधिकारी एक तरफ इश्क फरमाते हैं और जब इस एक तरफा होता है तो सजा देता है और जब एक दो तरफ होता है तो मजा देता है लेकिन खंडवा जिले के हरसूद थाने के टीआई अमित करी को एक महिला के साथ एक तरफ इश्क हो गया टीआई उस महिला का पीछा करने लगे। महिला ने बताया कि पति के साथ हुए विवाद के कारण महिला थाने पहुंची थी टीआई ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया उसके बाद टीआई ने उस महिला को इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। टीआई ने आर्थिक प्रबंधन भी दिया टीआई ने महिला से कहा की पति को छोडक़र मेरे साथ रहो मैं तुम्हें इंदौर में मकान भी दे दूंगा अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक टीआई की वेतन कितनी होती है और ऊपर से उनकी कमाई कितनी होती है। एक महिला के प्यार को हासिल करने के लिए एक टीआई इंदौर में मकान खरीद कर देने तक के लिए तैयार है अब अगर इंदौर में कोई आदमी मकान खरीद कर दे रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है एक पुलिस महकमा में टीआर्ई किस स्तर तक अवैध कमाई में मशगूल है। पीडि़त महिला ने बताया कि टीआई ने सोशल मीडिया पर उसके अकाउंट पर बार-बार मैसेज और वीडियो कॉल किया जब उसे ब्लॉक कर दिया गया तो घर के चक्कर लगाने लगा एक बार टीआई ने जबरदस्ती हाथ पकडऩे की भी कोशिश की लेकिन महिला ने टीआई के हाथ को दांत से काट दिया तब जाकर टीआई ने उसका हाथ छोड़ा। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खंडवा के एसपी मनोज राय ने टीआई को निलंबित कर दिया है और एडिशनल एसपी को जांच सौप दी है। मध्य प्रदेश की सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करती है और जिन लोगों के ऊपर बेटी बचाने का जिम्मा है वही लोग बेटी की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह इकलौते है मध्य प्रदेश के अंदर कहीं ऐसे पुलिसकर्मी है जो इस तरीके की हरकत में इंवॉल्व रहते हैं लेकिन इनकी हरकतें जल्दी अखबारों में छाप नहीं पाती सोशल मीडिया में वायरल नहीं हो पाती।




