कौन बनेगा मैहर का जिलाध्यक्ष

सतना। मध्य प्रदेश के अंदर हर जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाए जाने हैं ऊपर से गाइडलाइन है कि किसी भी जिला अध्यक्ष को रिपीट नहीं किया जाएगा ऐसे में क्या मैहर के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने रिपीट होंगे या नहीं यह अपने आप में बड़ा सवाल है यदि रिपीट नहीं होंगे तो मैहर में जिला अध्यक्ष कौन बनेगा वैसे राजनीतिक क्षेत्र में जो चर्चा है उसमें मैहर के विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की पहली पसंद कमलेश सुहाने ही है। लेकिन पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने यदि अपनी बनाई हुई गाइड लाइन का पालन किया तो कमलेश सुहाने का अध्यक्ष बनना मुश्किल है ऐसे में श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर जिले के एकमात्र विधायक हैं और ब्राह्मण समुदाय से आते हैं सतना में इस बात की संभावना व्यक्ति की जा रही है कि ब्राह्मण समुदाय का ही व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा। यदि सतना में ब्राह्मण समुदाय से अध्यक्ष बना तो मैहर जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समुदाय से बन पाएगा इसमें संदेह है हालांकि धीरेंद्र द्विवेदी भक्कन जिला अध्यक्ष की दौड़ में बने हुए हैं यदि ब्राह्मण समुदाय से अध्यक्ष नहीं बना तो रूपनारायण पटेल भी अध्यक्ष की कुर्सी संभाल सकते हैं हालांकि उनका विरोध पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल पर्याप्त करेंगे लेकिन रामखेलावन पटेल हारे हुए विधायक है ऐसे में उनके संगठन कितनी सुनेगा इस बात को लेकर के संदेह है। हालांकि रामखेलावन पटेल भी इस बात का पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं कि उनकी बहू तारा विजय पटेल जिला अध्यक्ष बन जाए। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व रामखेलावन पटेल की सुनता है या नहीं यह भी अपने आप में बड़ी बात होगी फिलहाल मैहर जिले का भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष बनेगा वहीं जिसे मैहर के विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की सहमति होगी श्रीकांत चतुर्वेदी के असहमति से मैहर का कोई नेता जिला अध्यक्ष नहीं बन सकता।