प्रेमी ने पहले प्रेग्नेंट किया फिर मौत दे दी

सतना।
इश्क बहुत होशियार है उसको फुसलाने की आदत है
हुस्न बहुत मासूम है उसको फंस जाने की आदत है।
कुछ ऐसा ही वाक्य बडेरा थाना में हुआ। यहां अनिल प्रजापति नाम के व्यक्ति ने एक मासूम किशोरी को अपने मोहब्बत के जाल में फंसा लिया और साल भर तक उसका दैहिक शोषण करता रहा किशोरी गर्भवती हो गई और उसने अनिल प्रजापति के ऊपर विवाह का दबाव बनाया लेकिन अनिल प्रजापति ने विवाह करना तो दूर उसे अपने रास्ते से हटाना उचित समझा। अनिल प्रजापति ने युवती को नाले के पास मिलने बुलाया और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसे पानी में फेंक दिया। इस तरीके का आरोप अनिल प्रजापति के ऊपर लगा है। अनिल प्रजापति की उम्र 20 वर्ष बताई जाती है और धनवाही का रहने वाला है। मैहर जिले के बडेरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की उतरती हुई लाश मिली पुलिस ने पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ कि किशोरी के गर्भ में 8 महीने का बच्चा भी पल रहा है। पुलिस ने संबंध में किशोरी के मां-बाप से जानने की कोशिश की लेकिन किशोरी के मां-बाप ने इस मामले में अभिज्ञता जाहिर की लेकिन जब पुलिस ने किशोरी की सहेलियों से पूछताछ तो मामला प्याज की परत की तरह उधड़ गया। मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के मुताबिक किशोरी का उसके प्रेमी से पिछले 1 साल से शारीरिक संबंध था गर्भवती होने के बाद युती शादी का दबाव बना रही थी शादी के दबाव से तंग आकर आरोपी युवक गुजरात से युवती के गांव पहुंचा और नाले के पास बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद उसने मोबाइल भी नाले में फेंक दिया ताकि सुराग न लगे। युवती की सहेलियों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। हालांकि पूरे मामले में पुलिस भी पहले यही समझ रही थी की किशोरी का कोई प्रेमी रहा होगा और जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो किशोरी ने ग्लानि बस आत्महत्या कर ली। लेकिन मामला इस तरीके का नहीं था किशोरी ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि प्रेमी ने ही उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी थी। इस पूरे मामले से युवतियों को एक सीख लेनी चाहिए। शादी विवाह के पहले किसी भी प्रेमी को चाहे वह कितना भी चाहत का प्रदर्शन और इजहार करें उससे शारीरिक संबंध ना बनाएं शारीरिक संबंध बन जाने के बाद अधिकांश तया प्रेमी शादी से इनकार कर देता है यह शादी नहीं करना चाहता कई बार ऐसा भी हुआ है की शादी से इनकार करने पर जब यूतियों ने बलात्कार का आरोप लगाया और जब युवकों को यह लगा कि आप बलात्कार का आरोप पंजीबद्ध हो जाएगा तो मजबूरी में भी युवकों ने शादी की। इसलिए प्रेम में शारीरिक संबंध से युक्त को दूर रहना चाहिए फिलहाल इस पूरे मामले में बडेरा थाना के टीआई अभिषेक सिंह परिहार एवं वंदना दुबे ने काफी मेहनत की और एक अंधी हत्या को हत्या में तब्दील करने का एक ऐसा जज्बा पेश किया जिससे पुलिस भी सीख ले सकती है।