ताजा ख़बरें

निरीक्षण-निरीक्षण खेल रहे हैं सतना के नेता

सतना। सतना शहर में विकास कार्यों के निरीक्षण करने की प्रतियोगिता चल रही है अभी कुछ दिनों पूर्व सतना जिले के सांसद ने सतना हवाई अड्डे के विकास कार्यों का अपने समर्थकों सहित जायजा लिया इस खबर की स्याही ठीक से सूख भी नहीं पाई थी कि इस हवाई अड्डे का निरीक्षण करने मंत्री प्रतिमा बागरी महापौर योगेश ताम्रकार भी पहुंच गए। जनप्रतिनिधि है विकास कार्यों का जायजा लेना चाहिए लेकिन सतना शहर के अंदर ऐसे तमाम विकास कार्य हुए हैं जो सडक़ बनी और 10 दिन के अंदर ही टूट गई गिट्टियां बाहर निकल रही है। अभी धवारी के अंदर चांदमारी रोड बनी है डामर पोता गया है सडक़ में गड्ढे हो गए हैं महादेव रोड बनी है सडक़ में गड्ढे हो गए हैं अभी पन्ना रोड में सीमेंट की रोड बनाई गई है जर्जर पेड़ भी नहीं काटे गए हद है इस तरीके के विकास की। जिस तरीके से विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि सिर्फ श्रेय लेने की होड है। श्रेय लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सिर्फ अच्छे कामों का श्रेय लेना कहां तक उचित है गंदे काम भ्रष्ट काम घटिया काम का श्रेय किसके सर पर मढ़ा जाए आखिरकार इन कामों का निरीक्षण क्यों नहीं करते। दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम का पुनर्निर्माण हुआ है स्टेडियम की हालत क्या है इस बात का भी नेताओं को निरीक्षण कर लेना चाहिए सिर्फ शिला पट्टिका में नाम लिखाकर अपने आपको प्रचारित करना वाहवाही लेना अच्छी बात नहीं है । दुनिया की किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाए तो दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम के वास्तविकता सामने आ जाएगी कुछ दिनों पहले नगर निगम के स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन ने भ्रष्टाचार के संबंध में नगर निगम आयुक्त को चि_ी लिखी थी लेकिन जिन सडक़ों के संबंध में चि_ी लिखी थी उन सडक़ों का पुनर्निर्माण आज तक नहीं हुआ यह तो अच्छी बात है कि सतना की जनता सहित शुरू है सतना की जनता के अंदर विरोध करने का माद्दा नहीं है इसलिए इन नेताओं की चांदी है। फिलहाल शहर में विकास कार्यों के निरीक्षण की प्रतियोगिता चल रही है सोशल मीडिया में फोटो वायरल हो रही है अखबारों में फोटो छप रही है हवाई अड्डे का विकास हो चुका है हवाई अड्डा बनाकर पूरी तरह तैयार है यहां से हवाई जहाज उडऩे की बात की जा रही है मांग की जा रही है लेकिन कोई नेता डंके की चोट पर यह बताने की स्थिति में नहीं है कि इस दिन से यहां से हवाई जहाज उड़ेगा उड़ेगा भी कि नहीं उड़ेगा सिर्फ हवाई अड्डा कहीं शो पीस बन कर ना रह जाए। जब एक दिन पूरे जिला प्रशासन के अमले ने हवाई अड्डे का निरीक्षण कर लिया तो दूसरे दिन ऐसा कौन सा निरीक्षण करने गया था जिला प्रशासन जो बात समझ से परे है। अच्छा होगा कि एक बार पुन: दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम का सभी नेता निरीक्षण कर ले। काफी कुछ भ्रष्टाचार के नमूने खुली आंखों से देखे जा सकते हैं अब जिसे देखना ही नहीं है उसके लिए कुछ कहने की बात नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Close