ताजा ख़बरें

जीआरपी थाने के निकट हत्या

सतना। आरपीएफ और जीआरपी थाने से 100 कम की दूरी पर एक व्यक्ति की पत्थर पटक कर रात में हत्या कर दी जाती है और पुलिस को सुबह पता चलता है इतनी मुस्तैद है पुलिस। महाकुंभ के नाम पर मुस्तरी का ढिंढोरा पीटने वाली जीआरपी और ह्म्श्चद्घ पुलिस के नाक के नीचे हत्या जैसे जगन्य अपराध घटित कर दिए जाते हैं और पुलिस सिर्फ मुस्तादी का नाटक और नौटंकी करती रह जाती है।पत्थर से सर कुचल कर युवक की हत्या
रेलवे माल गोदाम के पास देर रात की घटना
रेलवे माल गोदाम के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है। युवक के सर को भारी पत्थर से कुचल कर वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक का शव अर्धनग्न हालात में मिला है। सुबह सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंच कर एफएसएल की टीम को बुला जांच शुरू कर दी है। हालांकि जीआरपी और आरपीएफ थाने से चंद दूरी पर हुई इस हत्या ने रेल पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है।
रात 11 बजे तक दिखा था मृतक
जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हनुमान नगर नई बस्ती निवासी मुस्सू चौधरी पिता टक्कल चौधरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक रविवार की रात 11 बजे तक स्टेशन परिसर पर ही अलग अलग लोगो के साथ नशे की हालत में देखा गया था। पुलिस उन सभी का पता लगा रही है। मृतक पहले माल गोदाम में पल्लेदारी करता था। उधर,घटना के बाद जीआरपी ने कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया
4 माह पहले भाई ने की थी मासूम की हत्या
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतक मुस्सू के भाई वीरेंद्र चौधरी ने 4 माह पहले स्टेशन परिसर से ही एक मासूम को अगवा कर उसकी हत्या कर शव पन्नीलाल चौक में फेंक दिया था। वीरेंद्र फिलहाल जेल में है।
शाम होते ही छलकते है जाम
शाम होते ही सतना रेलवे स्टेशन परिसर में जाम छलकने लगते हैं। और असामाजिक तत्वों का पन्ना कैंटिन, महामाया के नीचे चाय की दुकान, और बस पार्किंग अड्डे, माल गोदाम के पास जमावड़ा लगता है।लेकिन इन पर लगाम नहीं है। ऐसे में महाकुंभ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बात की जा रही है। चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। और इस बीच आरपीएफ और जीआरपी से चंद कदम दूरी पर हत्या भी हो जाती हैं। जो कि रेल पुलिस के लिए खुला चैलेंज है।

Related Articles

Back to top button
Close