Uncategorizedअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Trending

पत्नियों की हैवानियत…

और भी है सोनम जैसी क्रूर महिलाएं

राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड के बाद पत्नियों (Wives) की हैवानियत (brutality) के कई मामले प्रकाश में आ रहगे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में देखने को मिला है। औरंगाबाद के लाला अमौना गांव की पूजा ने अपने पति बिक्कू को दवा लाने के नाम पर गयाजी (Gayaji) ले गई, जहां पर उसने अपने प्रेमी (lover) कमलेश के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जब पूजा पति के साथ गयाजी जा रही थी, तभी उसके प्रेमी कमलेश ने स्कार्पियो से रौंदकर बिक्कू की हत्या कर दी। पत्नी पूजा ने इसे सडक़ हादसा बताया, जबकि पुलिस को संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कमलेश अब भी फरार है।

मिर्च पाउडर डाला, गला दबाया, प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
तुमकुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले की सुमंगला ने प्रेमी नागराजू के साथ मिलकर पति शंकरमूर्ति पर मिर्च पाउडर फेंका, इसके बाद लकड़ी के डंडे से पीटा और फिर पैर से उसके गले को दबाकर हत्या कर दी। शंकरमूर्ति की हत्या के बाद सुमंगला और नागराजू ने उसके शव को एक बोरे में भरकर लगभग 30 किलोमीटर दूर ले जाकर एक बागान में स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने पत्नी सुमंगला और उसके प्रेमी नागराजू को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी ने शराब में नींद की गोली देकर की थी पति की हत्या
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर के बिलासपुर के खजूरिया में एक पत्नी ने अपने पति देवकी नंदन की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि देवकी नंदन मजदूरी करता था और हाल के दिनों में शराब का आदी हो गया था। वह शराब पीकर अक्सर विमलेश के साथ मारपीट करता था। देवकी नंदन साप्ताहिक बाजार से चिकन और शराब लेकर घर आया। विमलेश ने चिकन बनाया, जबकि पति ने शराब पीना शुरू किया। आधी शराब पीकर वह बाहर चला गया। इस दौरान विमलेश ने दस दिन पहले पति से मंगवाए नींद की गोलियों के पत्ते से चार गोलियां शराब की बोतल में मिला दी, ताकि वह सो जाए और मारपीट न करे। शराब पीने के बाद देवकी नंदन की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
Close