अपराधताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
दिन दहाड़े पांच नकाबपोशों ने किया भागवत गुप्ता के घर पर फायर

विशाल ब्रेकिंग सतना शहर के अंदर कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही चली जा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों के अंदर जरा भी खौफ नहीं है सुबह 9:30 बजे के तकरीबन कोलगांवा थाने के नजदीकी मोहल्ले चाणक्यपुरी कॉलोनी में पांच अज्ञात नकाबपोश युवकों ने फर्नीचर व्यापारी भागवत गुप्ता के घर में पांच फायर किए व्यापारी भागवत गुप्ता ने इस बात की शिकायत कॉलगामा थाने में की है पुलिस ने पहुंचकर फायर किए गए खोखे बरामद कर लिए है । इस संबंध में व्यापारी भागवत गुप्ता ने विशाल खबर से कहा कि मेरी दुश्मनी सिर्फ एक व्यक्ति से है संभवत उसी ने ऐसा कराया होगा आई सुनते हैं भागवत गुप्ता क्या कहते हैं




