नर्तकी के संग नाचना महंगा पड़ा पुलिसवालों को

गौर से देखिए इस वीडियो को इस वीडियो में एक नर्तकी के साथ दो पुलिस वाले भी नृत्य कर रहे हैं पुलिस वालों का भी दिल तो करता है नृत्य करने का मौज मस्ती करने का उन्हें इस तरीके की आजादी क्यों नहीं दी जा सकती क्या पुलिस वाले को जन्मदिन मनाने का अधिकार नहीं है क्या पुलिस वाले को नाचने का अधिकार नहीं है या पुलिस वाले को अन्य आम आदमी की तरह जिंदगी जीने का अधिकार नहीं है।कायदे इन्हें भी इस तरीके के अधिकार प्राप्त होने चाहिए की पुलिस वाले भी अपनी व्यक्तिगत जिंदगी जी सके अक्सर देखने में आता है कि पुलिस वाले यदि शराब पीने लगे तो उनका वीडियो वायरल हो जाता है नाचने गाने लगे तो उनका वीडियो वायरल हो जाता है और जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही उन्हें सस्पेंड भी कर दिया जाता है । सामाजिक सुचिता भी कोई शब्द है । मर्यादा भी कोई शब्द है और जब कोई भी व्यक्ति मर्यादा लगाने का प्रयास करता है तो दिक्कत तो होती है , मर्यादा जब भी लगी जाती है तो इसका समाज पर भी बुरा असर पड़ता है पुलिस को मर्यादा स्थापित करने वाला महात्मा माना जाता है नियम कानून के साथ काम करने का पुलिस वालों को संकल्प दिलाया जाता है ।




