ताजा ख़बरें

अब हंसराज करेंगे सतना पर राज

सतना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता का सतना से स्थानांतरण हो गया उनकी जगह पर नए पुलिस अधीक्षक के रूप में हंसराज सिंह सतना आए है । अब बात करते हैं आशुतोष गुप्ता कि उनके रहने पर सतना जिले के अंदर कानून व्यवस्था कैसी रही । आशुतोष गुप्ता ने सतना जिले के अंदर पंचायत चुनाव नगर निगम चुनाव विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराए । छुटपुट घटनाएं तो हर जिले में होती है यदि उनका उल्लेख करेंगे तो मुझे लगता है कि यह उचित नहीं होगा। एक खास बात और की आशुतोष गुप्ता सतना जैसे राजनीतिक दबाव वाले क्षेत्र में 3 वर्ष से अधिक सीमाएं थीं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड। पुलिस से कैसा महात्मा है जहां नेताओं का दबाव दिन में कई बार आता है लेकिन आशुतोष गुप्ता ने किसी नेता का बड़ा राजनीतिक दबाव नहीं माना उन्हें जो उचित लगा वही किया। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिले के तमाम थाना प्रभारी यह कहते सुने गए की जिला कप्तान रिश्वत नहीं लेते और जब कोई अधिकारी रिश्वत नहीं लेता तो उसका डर उसका भय पर्याप्त मात्रा में मात हटो में होता है । अब बात करते हैं नए पुलिस अधीक्षक की इनका नाम है हंसराज सिंह 2016 मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं उनकी शिक्षा स्नातक है 2016 में आईपीएस बने विभिन्न जिलों में थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य पदों पर कार्यरत रहे इंदौर सहित मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों में पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई इनके बारे में कहा जाता है कि सामुदायिक पुलिस और जनसंपर्क में पारंगत है। हंसराज सिंह जनता से जुड़ाव रखने वाले अधिकारी माने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close