ताजा ख़बरें

हेमंत खंडेलवाल ,खींच रहे हैं खाल

बहुत दिनों बाद मध्य प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष एक ऐसा व्यक्ति बने हैं जो नियम कानून और सिद्धांतों के पक्के हैं।जो उन्होंने तय कर लिया उसे हर हाल में करते हैं।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रयोग धर्मी हैं। सबसे पहला प्रयोग उन्होंने पूरे प्रदेश के अंदर हर जिले में एक ऑब्जर्वर भेजा और इस बात का मूल्यांकन कराया की पार्टी का कौन सा कार्य करता काम कर रहा है समर्पित है उसे पदाधिकारी बनाया जाना चाहिए । इस प्रयोग से जिले के अंदर जिला अध्यक्षों की मनमानी रुक गई । नहीं तो जिलाध्यक्ष जिले की कार्यकारिणी घोषित करने में अपनी मनमानी करते या जिस लाबी का जिला अध्यक्ष होता इस लाडी के अधिकांश पदाधिकारी नियुक्त हो जाते लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने इस तरीके की मनमानी में रोक लगा दिया । प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान खंडेलवाल ने दूसरा निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को यह जारी किया कि हमारे जन्मदिन पर कोई होर्डिंग बैनर पोस्टर न लगाए । इससे अच्छा और क्या हो सकता था। यदि हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश नहीं दिया होता तो पूरे प्रदेश के अंदर हेमंत खंडेलवाल का जन्मदिन मनाने के नाम पर सिर्फ होर्डिंग पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जाते लेकिन हेमंत खंडेलवाल बरसों बाद एक ऐसी परंपरा को जन्म दिया जिसकी सराहना भारतीय जनता पार्टी का हर सच्चा कार्यकरता कर रहा है लेकिन हेमंत खंडेलवाल का यह आचरण उन नेताओं को नागवार गुजर जो नेता अपने जन्मदिन पर शहर और जिले को होल्डिंग से पाट देते हैं । जब तक नेता पद में नहीं रहता तब तक उसकी होर्डिंग क्यों नहीं लगती लेकिन जैसे ही नेता पद में आता है वैसे ही उसकी कोडिंग लगने लग जाती है । यदि किसी नेता की होर्डिंग कोई कार्यकर्ता अपना पैसा लगाकर लगवाता है तो उसे कहीं ना कहीं वसूलता भी होगा या किसी न किसी मध्य में भ्रष्टाचार करता होगा तभी तो नेताओं की होर्डिंग लगवा रहा है एक साधारण कार्यकर्ता जो भ्रष्टाचार नहीं कर रहा है वह किसी नेता की होर्डिंग कैसे लगवा देगा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेल वाले तीसरा अभिनव प्रयोग यह किया कि किसी भी सांसद विधायक मंत्री के घर का कोई भी व्यक्ति जिले की कार्यकारिणी में नियुक्त नहीं होगा। गलती से सांसद मंत्री विधायक के परिजनों की तीन जगह नियुक्ति हो गई थी जिसे प्रदेश अध्यक्ष बड़े शालीनता के साथ इस्तीफा ले लिया । मऊगंज में उपाध्यक्ष राहुल गौतम को बनाया गया था राहुल गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब के वर्तमान विधायक गिरीश गौतम के बेटे हैं। कुछ लोगों को यह भ्रम था की विधायक पुत्र ने अपने से इस्तीफा दे दिया है ऐसा नहीं उनसे इस्तीफा दिया गया है इसी तरह मोहन यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उनके की बेटी श्रद्धा उनके को मंडला जिले की कार्यकारिणी में मंत्री बनाया गया था उनसे भी इस्तीफा ले लिया गया है। श्रद्धा uike से भी हेमंत खंडेलवाल बड़ी सहजता के साथ इस्तीफा लेने में कोई कुत्ता ही नहीं बरती । श्रद्धा विकी ने अपने इस्तीफा में लिखा कि मैं ग्राम पंचायत टिकरवाड़ा में सरपंच हूं जिस कारण से मुझे जिला मंत्री पद से मुक्त किया जाए इतना ही नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भवन सिंह कुलसते की बहन प्रिया धुर्वे का भी उपाध्यक्ष बनाने के बाद इस्तीफा ले लिया। प्रिया धुर्वे फगन सिंह कुलस्ते की बहन है। मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जिस तरीके से संगठन को गढ़ रहे हैं गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं उसे एक ऐसा संदेश जा रहा है कि वर्षों बाद भारतीय जनता पार्टी को एक कार्यकर्ता के रूप में अच्छा प्रदेश अध्यक्ष मिला है । अब जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने तीन बड़े नेताओं के परिजनों से इस्तीफा ले लिया उससे अब एक बात बिल्कुल स्पष्ट हो जाती है कि सतना जिले से किसी भी बड़े नेता के परिवार का सदस्य जिले की कार्यकारिणी में नहीं आएगा इस संदेश के बाद और हेमंत खंडेलवाल की इस कार्रवाई से जिले के तमाम नेताओं के परिजन और बड़े नेता भी मायूस हैं। इसके पहले जब भी जिला कार्यकारिणी का गठन होता था उसे कार्यकारिणी में किसी ने किसी बड़े नेता के परिवार के लोग जिले के पदाधिकारी अवश्य बनते थे यह पहला अवसर होगा जब सतना जिले की कार्यकारिणी में किसी नेता के घर का सदस्य पदाधिकारी नहीं होगा । हेमंत खंडेलवाल की इस कढ़ाई का सर्वाधिक असर जिले के कुछ नेताओं के घर पर जरुर पड़ेगा । जिले के कुछ नेता परिवारवाद की छाया से मुक्त नहीं है उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपने परिवार के सदस्य को आगे बढ़ाने में कहीं कोई कमी नही बरतते जिसके चलते साधारण कार्यकर्ता के साथ कहीं ना कहीं अन्याय होता है लेकिन हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब उन्हें कार्यकर्ताओं को महत्व मिलेगा या उन्हें कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी जो पार्टी के प्रति समर्पित है । हेमंत खंडेलवाल जिस तरीके से खाल खींच रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि पूरे देश के अंदर मध्य प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य होगा जहां कार्यकर्ताओं को इतना महत्व दिया जा रहा है और इस बात की संभावना है कि आगे आने वाले समय में यदि सरकार ने कोई बड़ी गलती नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में जीत का अंतर कार्यकर्ताओं के दम पर बड़ा कर सकती है।

Related Articles

Back to top button
Close