पूर्व डीईओ टी पी सिंह पर क्यों निकली रिकवरी

सतना के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं रीवा के वर्तमान डायट प्राचार्य के ऊपर शासन ने रिकवरी निकलती है शासन के आदेश के मुताबिक टीपी सिंह को 114477 रुपए देने होंगे मामला 2010 का है जब टीपी सिंह सतना में प्रभारी दिए थे उसे समय सहायक शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा का प्रकरण न्यायालय में विचार अधीन था हाई कोर्ट के 4 जनवरी 2010 के निर्णय के बाद एक में को मिश्रा की सेवाएं समाप्त कर दी गई लेकिन टीपी सिंह ने 29 अगस्त 2010 को बिना विभाग की जांच और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के मिश्रा को बहाल कर दिया गया जिसके चलते यह माना गया की टीपी सिंह ने नियम विरुद्ध तरीके से राकेश मिश्रा की बहाली की है राकेश मिश्रा को 20 महीने का वेतन देना पड़ा उसे समय लगभग 4 लाख 19 हजार रुपए का वेतन भुगतान किया गया ब्याज सहित अब यहराशि 11 लाख 44 हजार हो चुकी है । यह मामला विधानसभा में भी पहुंचा था शासन ने टीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन टीपी सिंह के स्पष्टीकरण से शासन संतुष्ट नहीं होगा जिसके चलते लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने वसूली का आदेश जारी कर दिया अब देखना यह है की वसूली टीपी सिंह से शासन कितने दिनों में कर पता है कर भी पता है या नहीं या बहुत संभव है इस वसूली आदेश को टीपी सिंह न्यायालय में चुनौती देकर अपने आप को बचाने का प्रयास करेंगे ।




