ताजा ख़बरें

रायपुर में न्यूड पार्टी

भारतवर्ष के अंदर अगर इस तरीके की खबर सुनाई पड़े तो कलेजा मुंह को आ जाता है और लगता है की क्या भारत में भी इस तरह की पार्टियां आयोजित होतीहै । खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से है रायपुर में एक न्यूड पार्टी आयोजित की जा रही थी मतलब इस पार्टी में वही शामिल होगा जिसके बदन पर कपड़े नहीं होंगे इस पार्टी में युवक और युवती पुरुष और महिला दोनों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था इसके बकायदे पोस्टर बनाए गए और सोशल मीडिया में वायरसकर दिए गए। जब यह खबर हिंदूवादी संगठनों को पता चली कांग्रेस को पता चली तो हंगामा खड़ा हो गया लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि सरकार को यह खबर पता नहीं चाहिए जिसके पास सीआईडी है जिसके पास सीबीआई है उसके पास तक यह खबर नहीं गई खबर किसके पास गई हिंदू आदि संगठनों और कांग्रेस के पास जब इन लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तब पुलिस चौकी । सोशल मीडिया में जब नई पार्टी के पोस्टर वायरल हुई तो तहलका बचाओ यह पोस्ट इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फेल इन पोस्ट में बिना कपड़े के पार्टी में भाग लेने की बात कही गई थी जिसमें इस नई पार्टी के आयोजन का मामला बताया गया अब सवाल यह उठता है कि भारतीय जनता पार्टी या रहती है कि वह संस्कृति सभ्यता और संस्कार को महत्व देती है छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उसी के नाक के नीचे न्यूड पार्टी का आयोजन हो रहा था । जानकारी के मुताबिक यह नई पार्टी 21 सितंबर को भाटा गांव स्थित अपरिचित क्लब के फार्म हाउस में शाम 4:00 बजे से रात 3:00 बजे तक आयोजित हुई थी पुलिस ने इस मामले में तेलीबांधा थाने में दो फिर दर्ज की है पहले फिर नई पार्टी के आयुष को के खिलाफ और दूसरी स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों के खिलाफ की गई है पुलिस ने हाइपर क्लब के 6 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है जिनके नाम है जेम्स बैक संतोष जेवानी, अजय महापात्र से गुप्ता चीनू सिंह और देवेंद्र कुमार फिर दर्ज होने के बाद पार्टी कैंसिल हो चुकी है सोशल मीडिया में जो पोस्टर वायरल हुए थे उसमें बताया गया था कि इस पार्टी में भाग लेने के लिए 18 साल से ऊपर के लोग आमंत्रित थे इसके अलावा सेक्रेट लोकेशंस की बात भी सामने आई कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की । ऐसी संभावना व्यक्ति की जा रही है कि इस पार्टी में शराब और ट्रक का सेवन भी कराया जाता। न्यूड पार्टी के लिए ₹40000 एंट्री फीस पे की गई थी जबकि कपल्स के लिए ₹100000 वसूले जाने से । आश्चर्यजनक बात यह है कि इस तरीके की पार्टी के लिए 21 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कर दिया था जबकि 24 लोग ऐसे थे जो पार्टी के लोकेशन के बारे में जानकारी के मिलने के बाद राज्य रजिस्ट्रेशन करना चाहते थे। अब आईए जानते हो न्यूड पार्टी होती क्या है ।
नई पार्टी भी एक प्रकार की पार्टी ही होती है जिसमें प्रतिभागी बिना कपड़ों के पूरी तरह से नग्न अवस्था में शामिल होते हैं यह अवधारणा यूरोप और अमेरिका में अधिक प्रचलित है जहां न्यूवेस्ट बीचेज और रिसॉर्ट का चलन है इन पार्टियों का मुख्य उद्देश्य अपने शरीर को बिना किसी झिझक के स्वीकृति देना और आत्मविश्वास बढ़ता होता है यह पार्टियों आमतौर पर समान विचारधारा वाले लोगों के बीच में होती है भारत में नई पार्टी की अनुमति नहीं है भारत में सार्वजनिक रूप से नग्न होना अश्लील माना जाता है और इस प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध है हालांकि कहीं-कहीं इस प्रकार की परियां आयोजित होती है

Related Articles

Back to top button
Close