ताजा ख़बरें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम नहीं जानते भगवती पांडे

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भगवती पांडे के दो पत्र वायरल हो रहे हैं 13 सितंबर को पत्र लिखा गया है और जिसमें हस्ताक्षर भगवती पांडे के है इस पत्र में भगवती पांडे ने सुमित पाठक जो राय गांव के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है उनका एक वीडियो सोहावल की शराब दुकान के सामने वायरल हो रहा था इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भगवती पांडे ने सुमित पाठक को पत्र लिखा और पूछा है कि जिसे अंतर्गत 12 सितंबर 2025 को उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में प्रसारित है उसे घटना में आप सम्मिलित है ऐसा वीडियो में आपका नाम एवं पद बताया जा रहा है जिस कारण से पार्टी की छवि धूमिल हुई है जिस कारण आप अपना स्पष्टीकरण साथ दिवस के अंदर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें । अगर पूरे पत्र को पढ़ें तो पत्र ऐसा लग जैसे किसी अनाड़ी या कम पढ़े लिखे व्यक्ति ने पत्र लिखा है इसकी बानगी आप ऐसे समझिए अंतिम पैर के पहले जब शब्द खत्म हो रहे हैं उसे उसे समय लिखा है जिस कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है और इसके बाद तुरंत फिर लिखा है जिस कारण आप अपना जिस कारण का उल्लेख दो बार किया गया है जबकि एक पढ़ा लिखा व्यक्ति जो पत्र जारी करता है तो उसमें उसकी कोशिश रहती है एक शब्द का तुरंत में दोबारा उपयोग ना हो । दूसरापत्र में भगवती पांडे ने जिस भी व्यक्ति को प्रचलित में रखा है उसे प्रतिलिपि में बृजेश खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लिखा है इसका मतलब साफ है की भगवती पांडे जो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष है उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का भी नाम नहीं मालूम और यदि नाम मालूम है तो फिर बृजेश खंडेलवाल का नाम क्यों लिखा । लिपिकीय त्रुटि में मात्रा पाई की गड़बड़ी हो सकती है पूरा नाम गलत नहीं हो सकता इससे एक बात तो साबित होती है की अध्यक्ष जी उड़ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को गंभीरता दिखानी चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी आज की तारीख में सत्तरूढ दल है । इस संबंध में जब भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भगवती पांडे से विशाल खबर ने बातचीत की तूने कहा कि हमारे विरुद्ध साजिश की जा रही है यह पत्र हमने नहीं लिखा । थोड़ी देर के लिए मन भी लिया जाए कि उनके विरुद्ध साजिश की जा रही है बहुत संभव है कि लेटर पैड कोई भी छपा सकता है लेकिन हस्ताक्षर ऐस इट इज कोई कैसे कर सकता है । भारतीय जनता पार्टी भी सतना जिले के अंदर कैसे-कैसे अध्यक्ष बनाती है समझ से परे है बीते दस बीस सालों में भारतीय जनता पार्टी ने जितने भी अध्यक्ष 17 जिले के अंदर बने किसी न किसी के ऊपर कुछ न कुछ आप जरूर लगे एक अध्यक्ष तो एक महिला के घर में ही छेड़खानी कर रहे थे उन्हें पार्टी से नहीं निकल गया एक अध्यक्ष के विरुद्ध एक महिला चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि हमारा दैहिक शोषण हुआ । एक अध्यक्ष के विरुद्ध तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से एक पूर्व छात्र नेता ने शिकायत की थी लेकिन उन अध्यक्ष जी के भी विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई अब वर्तमान अध्यक्ष है इन्हें प्रदेश अध्यक्ष का नाम ही नहीं मालूम हेमंत खंडेलवाल की जगह बृजेश खंडेलवाल लिख रहे हैं । हालांकि बृजेश खंडेलवाल किसी जमाने में सतना शहर के नगर अध्यक्ष हुआ करते थे उसके बाद उन्हें राजनीति से वैराग्य हो गया और उन्होंने राजनीति छोड़ दी आज की तारीख में सीमेंट के कारोबार में लगे हुए शायद भगवती पांडे को इसीलिए हेमंत खंडेलवाल की जगह बृजेश खंडेलवाल का नाम याद आ गया हालांकि जिस समय बृजेश खंडेलवाल सतना शहर के नगर अध्यक्ष थे उस समय भगवती पांडे या तो स्कूल में रहे होंगे या तो कॉलेज में । भगवती पांडे के जिला अध्यक्ष बनते ही तमाम तरीके की चर्चाएं शुरू हो गई । जमीन के कारोबारी को गुप्त रूप से संरक्षण देने की चर्चा शुरू हो चुकी है इसके अलावा लोग ये भी कहने लगे है आज तक किसी भी जिला अध्यक्ष ने इतने निजी सचिव नहीं रख जितने निजी सचिव भगवती पांडे ने रख लिए है । पहले किस गाड़ी से चलते थे भगवती पांडे यह सब को मालूम है आज किस गाड़ी से चल रहे हैं यह भी सब कोई देख ही रहे हैं बस एक गनर की कमी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार है एक गनर मांग ले । नागौद क्षेत्र में एक नेता अध्यक्ष जी के नाम पर वसूली शुरू कर चुके हैं । यह नेता जो वसूली कर रहे हैं यह भी काम बदनाम नहीं है अमीरी के बाद भी इनके गरीबी रेखा के कार्ड बने हुए थे। खैर अभी तो शुरुआत है देखते जाइए आगे आगे और क्या होता है। अभी तो सिर्फ पत्र की गड़बड़ी आम जनता के सामने आई है आगे किन-किन चीजों में गड़बड़ियां सामने आएंगी आने वाला वक्त बताएगा । मध्य प्रदेश के अंदर जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है सतना जिले ने ना तो विकास के मामले में कोई विकास गाथा का इतिहास बनाया और नहीं किसी नेता ने ऐसी कोई उपलब्धि हासिल कीजिसे गिनाया जा सके हां इतना जरूर कहा जा सकता है ki पूरा सतना जिला विकास की बाट जोह रहा है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक उपलब्धि जरूर 17 जिले को मिली है कि सतना जिले के अंदर जितने भी अध्यक्ष हुए सबके ऊपर कहीं ना कहीं कलंक के काले टीके जरूर लगे । सरकार थी इसलिए खुली हवा में सांस ले रहे हैं नहीं तो बहुत सारे पूर्व अध्यक्ष हवालात में होते । फिलहाल वर्तमान जिला अध्यक्ष भगवती पांडे के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के ही तमाम नेताओं की पैनी नजर है । कई विधायकों के निशाने पर भी भगवती पांडे है जिस तरीके से भगवती पांडे की रफ्तार है उस रफ्तार में दुर्घटना तो संभावित थी मीडिया के सामने यह पहली दुर्घटना सामने आई है अगर इसी तरीके से उनकी रफ्तार रही तो आने वाले समय में कई दुर्घटनाएं मीडिया के सामने जरूर आएंगी

Related Articles

Back to top button
Close