कई व्यापारियों के यहां जीएसटी का छापा

सतना शहर के अंदर एक सिंधी परिवार ऐसा है जिसने किराने की होलसेल में अपना झंडा गाड़ रखा है सतना शहर के अन्य व्यापारी उनके सामने कहीं टिकते ही किराने के कारोबार में इस परिवार की कई दुकानें है इसके अलावा ड्राई फ्रूट का भी बड़ा कारोबार है। कारोबार भले बड़ा है लेकिन टैक्स अदा करने की नियत इन व्यवसाईयों की नहीं इसीलिए यह टैक्स चोरी करके दिन प्रतिदिन हवेलिया तानते रहते हैं। बहुत दिनों से इन कारोबारी के ऊपर जीएसटी की नजर थी आखिरकार यह कारोबारी जीएसटी की रडार में आ ही गए । जीएसटी सर्किल वन की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में शहर और औद्योगिक क्षेत्र के कुल 5 से 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कार्यवाही की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की कर चोरी का संदेह जताया गया है। हिंदुस्तान के कानून में भी कितनी विसंगतियां है₹500 की चोरी करता हुआ यदि कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे जेल में ढूंढ दिया जाता है और करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने वाला समाज में इज्जत की निगाह से देखा जाता है उसमें संजय ड्राई फ्रूट सुनील ट्रेडिंग मोहिनी ट्रेडर्स के नाम प्रमुख शहर के विभिन्न इलाकों में ड्राई फूड एवं किराने का कारोबार करती हैं जीएसटी किस कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल बताए जा रहे हैं और बड़े कर चोरी की संभावना भी बताई जा रही है बताया जा रहा है की लेनदेन से जुड़े रजिस्टर कंप्यूटर डाटा और पुराने बिल पर्चियां की बारीकी से जांच करने पर स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर आ रहा है जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है की इन फर्मों ने व्यापक पैमाने पर कर चोरी की है । किरण व्यवसाय से संबंधित मोहिनी ट्रेडर्स से पुरानी फॉर्म है और इसी के बाद इन्होंने कई फार्म बनाई लोग तो यहां तक कहते हैं कि कई फार्म बनाने के पीछे इस व्यावसायिक घराने की मंशा कर चोरी ही थी । फिलहाल खबर लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही चल रही है अब देखना यह है किन व्यावसायिक गानों से कितने करोड़ की कर चोरी पकड़ी जाती है यह बात तो सुनिश्चित है कि मामला करोड़ों के ऊपर जाएगा।




