ताजा ख़बरें

भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक, पांच जिलों के अध्यक्ष सौंपेंगे ब्लॉक रिपोर्ट

मध्यप्रदेश कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। पार्टी अब ब्लॉक स्तर पर नई नियुक्तियों को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में भोपाल में एक अहम बैठक का दौर जारी है, जिसमें भोपाल, आगर मालवा, देवास, उज्जैन और शाजापुर जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए हैं। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट लेकर पहुंचे हैं, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सह प्रभारी संजय दत्त को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट में ब्लॉक स्तर पर संभावित अध्यक्षों के नाम, उनकी कार्यशैली और संगठन में सक्रियता का ब्यौरा शामिल है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, ये नियुक्तियां आगामी चुनावी रणनीति के तहत बेहद अहम मानी जा रही हैं। अगस्त में ही प्रदेश कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी, जिसके बाद अब ब्लॉक स्तर पर फोकस किया जा रहा है ताकि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जा सके।प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस संगठन की रीढ़ गांव और ब्लॉक स्तर का कार्यकर्ता है। संगठन को ग्रासरूट स्तर तक सशक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
पूरी प्रक्रिया पारदर्शी: दत्त
बैठक में सह प्रभारी संजय दत्त की मौजूदगी से यह स्पष्ट है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और विचार-विमर्श पर आधारित होगी। आने वाले दिनों में इन नियुक्तियों को औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या ये नए बदलाव कांग्रेस को आगामी चुनावी मुकाबले में मजबूती देंगे या नहीं-यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button
Close