राजनीति

MP कांग्रेस में कलह! उपचुनाव के लिए बुलाई गई अहम बैठक में नहीं आए अरुण यादव

मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस में बैठकों का लंबा दौर चला. प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्थानीय नेताओं से रायशुमारी की. लेकिन इस बैठक में खंडवा लोकसभा सीट पर पार्टी के दावेदार और सीनियर लीडर अरुण यादव और कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव दोनों नहीं आए. अरुण यादव कमलनाथ से अंतुष्ट चल रहे हैं. ग्वालियर में हिंदू महासभा के नेता की कांग्रेस में एंट्री पर वो खुल कर अपनी नाराजगी जता भी चुके थे.

खंडवा लोकसभा सीट के तहत 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस के लिए खासा अहम है. लेकिन मैदान में उतरने से पहले ही पार्टी दो फाड़ दिख रही है.

हालांकि इस बारे में जब सवाल पूछा गया तो कमलनाथ के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा अरुण यादव खंडवा सीट के दावेदार हैं. ऐसे में प्रत्याशियों का मौजूद रहना जरूरी नहीं है. लेकिन नरेंद्र सलूजा इस बात का जवाब नहीं दे सके कि उनके भाई सचिन यादव इस बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए. यादव बंधुओं की गैर हाजिरी के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा अरुण यादव के कई कॉलेज और हजार एकड़ खेती की जमीन है वह उसमें व्यस्त होंगे.

Related Articles

Back to top button
Close