ब्रेकिंग न्यूज़

MP में बाढ़ से हाल बेहाल- बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का नरोत्तम मिश्रा ने किया दौरा

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद मची बाढ़ की तबाही से प्रदेशवासियों का हाल बेहाल है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में है। इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कीचड़ भरी सड़कों पर उतरे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया।

राहत शिविर का किया अवलोकन :

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने आज सुबह डबरा और दतिया जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर कोटरा गांव के प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर का अवलोकन किया। तो वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा भी की और उनसे कहा कि, ”चिंता करने की बात नहीं है शासन एवं प्रशासन आपके साथ है हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। हमारी प्राथमिकता अभी लोगों को सुरक्षित निकालना है। नदी किनारे के गांव प्रभावित हुए हैं, प्रशासन हर जगह मौजूद है और रेस्क्यू लगातार चल रहा है।”

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा :

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि, ”डबरा और दतिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहा हूं। ग्राम कोटरा के सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट किए गए बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। प्रशासन के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के भोजन व इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।”

कुल 1225 गांव प्रभावित :

बता दें कि, बाढ़ के कारण शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, श्योपुर के कुल 1225 गांव प्रभावित हैं। अब तक 5800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इस बीच जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर राहत-पुनर्वास केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही भोजन व पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। ग्राम करहिया सहित अन्य पुनर्वास स्थलों पर आज का भोजन शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Close