10 रुपए की शर्त में पानी में बह गई 80 हजार की बाइक, 3 युवक बाल बाल बचे, किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है

मध्यप्रदेश की सतना जिले के उचेहरा तहसील के परसमानिया गांव में उफनते नाले से बाइक निकालने को लेकर दोस्तो ने महज 10 रुपए की शर्त लगाई। शर्त लगाने के बाद 3 युवकों ने अपनी जान को खतरे में डालकर परसमानिया के पहाड़ी नाले में बने रपटे को पार करने की कोशिश की। बारिश के चलते पहाड़ी नाला उफान पर था और रपटे के 2 फिट ऊपर से पानी बह रहा था। हादसे में तीनों तो बाल-बाल बच गए। लेकिन जिस मोटरसाइकिल से वे पुल को पार कर रहे थे वह नदी में बह गई। जानकारी के मुताबिक महोबा से मैहर दर्शन के लिए युवकों का दल आया था। जो पहाड़ी नाले के उफान के चलते किनारे आकर रुक गया था। सभी दोस्तों ने नाले के उफनते पानी के बीच रपटे को पार करने की महज 10 रुपए की शर्त लगी। इस शर्त को पूरा करने के लिए 3 युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी और पुल को पार करने लगे। तभी बीच में ही मोटरसाइकिल बंद हो गई और तीनों के पैर लड़खड़ा गए। तीनों ने किसी तरह खुद को तो बचा लिया लेकिन मोटरसाइकिल पानी में बह गई।





