स्वतंत्रता दिवस पर CM ने राजधानी में फहराया तिरंगा, जनता के नाम दिया ये संदेश

मध्यप्रदेश। स्वतंत्रता दिवस पर एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली, आज इन जगहों पर झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है।
मध्यप्रदेश कार्यालय में आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम:
बता दें कि आज सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में के अवसर पर सीएम शिवराज ने ध्वजवंदन कर सभी को शुभकामनाएँ दी, मेरी सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबल द्वारा अत्यंत लगन मेहनत और निष्ठा के साथ किया गया है, आज इनके उत्साहवर्धन हेतु इन्हें पुरस्कृत किया।
शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में सीएम शिवराज ने अमर ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर भारत माँ की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किये, देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। जय हिंद! ट्वीट कर सीएम ने कहा कि भारत माता के चरणों में सादर प्रणाम! एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये कटिबद्ध हैं!




