थूक चटाया, जूते पर सिर रखवाया, डंडों से पीटा… सतना में पूर्व एमएलए प्रत्याशी की गुंडई का वीडियो आया सामने

MP के सतना जिले में एमएलए के पूर्व प्रत्याशी का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वह अपने साथी के साथ एक युवक की पिटाई कर रहा है। साथ ही पीड़ित युवक से थूक चटवाया है। विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर है। दोनों दबंगों के हाथ में पाइप सरीखे डंडे हैं। कुछ देर में एक शख्स अपना दायां पैर उठाता है और पीड़ित व्यक्ति से जूता सिर-माथे पर लगाने का हुक्म देता है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पूर्व एमएलए प्रत्याशी शशांक सिंह कैसे पीड़ित युवक को पीट रहा है। साथ ही थूक फेंककर उसे चाटने के लिए कहता है। इसके बाद वह जूते पर सिर रखने का हुक्म देता है। पीड़ित शख्स डर से उसके जूते पर सिर रख देता है। इस दौरान शशांक सिंह उसे भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। यह वीडियो 15 अगस्त का है। मंगलवार की शाम पीड़ित शख्स एडिशनल एसपी के ऑफिस में लिखित शिकायत कर जन सलामती की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
पीड़ित संतोष पांडेय के अनुसार वह 15 अगस्त को अपनी पत्नी का इलाज कराने आया था, तो पैसे के लेन देन को लेकर शशांक सिंह और सुजीत सिंह सहित चार लोगों ने उसे रोका और गाड़ी में बिठाकर दूर ले जाकर डंडों से पिटाई की। दबंगों ने न केवल पिटाई की बल्कि उसके साथ अमानवीय बर्ताव भी किया। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने संवेदनशील मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नागौद थाना ने आरोपी शशांक सिंह बघेल और उनके तीन साथियों खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 386, 341, 294, 323, 500, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सतना ने ₹10-10 हजार इनाम घोषित कर दिया था। साइबर सेल की मदद से दो मुख्य आरोपियों सीधी कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।




