राज्य

MP: कमलनाथ ने दिल्ली में राहुल गांधी से 1 घंटे तक की मुलाकात, 2023 विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में बड़े बदलाव पर जोर; इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

मध्यप्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. यही वजह है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 1 घंटे चली मुलाकात में नेशनल मुद्दों से लेकर राज्य तक के मुद्दों पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस राज्य स्तर पर संगठन में बदलाव की तैयारी कर रही है. वहीं कमलनाथ को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ अभी से नई टीम बनाने की कवायद कर रहे हैं. खबर के मुताबिक राहुल गांधी और उनके बीच इसे लेकर भी बातचीत हुई. कमलनाथ ने राहुल गांधी को राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन समेत राज्य संगठन से जुड़े मामलों पर जानकारी दी. बता दें कि मध्यप्रदेश में लंबे समय से संगठन में बदलाव की तैयारियां चल रही हैं. इसे लेकर कमलनाथ पहले ही सीनियर नेताओं से बातचीत भी कर चुके हैं.

चुनाव के लिए नई टीम बनाने की कवायद

सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ विधानसभा चुनाव के लिए नई टीम बनाना चाहते हैं. पिछले दिनों पूर्व सीएम ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि संगठन में बदलाव के बाद कमलनाथ को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पार्टी ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

एक कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कमलनाथ की मुलाकात के दौरान प्रस्तावित खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. सर्वे कराए जाने की जानकारी कमलनाथ ने राहुल गांधी को दी.

Related Articles

Back to top button
Close