देश

लखीमपुर हिंसाः प्रशासन-किसानों में समझौता, 45 लाख मुआवजा-न्यायिक जांच पर बनी बात

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान चार किसानों, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की मौत हो गई है. इस हिंसा के बाद किसानों का प्रदर्शन जारी है और वह मारे गए किसानों के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान कई मांगों पर अड़े थे. अब खबर है कि किसानों और लखीमपुर खीरी प्रशासन के बीच समझौता हो गया है.

बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान मारे गए सभी मृतकों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस की निगरानी में की जाएगी.

किसान नेता राकेश टिकैत और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी. सभी चार मृतक किसानों के परिवार वालों को 45-45 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. परिवार वालों में से एक को नौकरी भी दी जाएगी और पूरे मामले की रिटायर्ड जज के जरिए न्यायिक जांच होगी.

Related Articles

Back to top button
Close