ताजा ख़बरें

CM शिवराज ने कर्मचारियों को चेताया, बोले-पैसा खाया, तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. आयोजित इस सम्मेलन में सीएम शिवराज ने जनजाति समाज के लिए कई तरह की घोषणाएं की. झाबुआ में शिवराज ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया कि गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. सीएम ने कहा- ”आदिवासियों की जमीन बंटवारे, नामांतरण में में किसी (कर्मचारी-अधिकारी) ने पैसे लिए तो किसी को भी नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा.

सीएम ने विरोधियों को भी संदेश दे दिया कि “मामा ने तीर कमान पर चढ़ा लिया है. सरकार में कुछ गड़बड़ हुई तो तीर सीधे निशाने पर लगेगा.” सीएम ने सम्मेलन में मंच से घोषणा की कि प्रदेश में 7 अक्टूबर से बंटवारे और नामांतरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों को चेताया, किसी ने जमीन बंटवारे-नामांतरण का पैसा खाया तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा. कई परिवारों को समय पर नामांतरण-बंटवारा नहीं होने से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. इसके लिए जरूरी है जनता का काम समय पर बिना कुछ लिए-दिए पूरा हो जाए.

Related Articles

Back to top button
Close