ब्रेकिंग न्यूज़

किसने कहा- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर, पढ़े पूरी खबर

मध्य प्रदेश के देवास जिले  में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अधिकारी  के घर में चोर करने घुसे चोर को कुछ नहीं मिला तो उसने एक नोट छोड़ दिया, जिसमें लिखा था “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”…अब यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, 15 दिनों पहले डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़  को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था। डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास है। पिछले 15 दिनों से आवास में ताला लगा हुआ था, इसी दौरान उसमें चोरी की वारदात हो गई। शनिवार को जब एसडीएम आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। पुलिस को सूचना दी गई।

इसी दौरान कुर्सी पर उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर एक पन्ना मिला, जिसमें लिखा था कि “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”।संभवत: चोर को उम्मीद थी कि सरकारी अधिकारी के आवास में उसे जमकर नगदी और ज्वैलरी मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे  वह बौखला गया और नाराज होकर उसने पत्र लिख डाला। कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट पर 30 हजार नगद, एक अंगूठी,चांदी की पायल और सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button
Close