ताजा ख़बरें

सहारा में भगदड़, जोनल हेड के बाद अब रीजनल मैनेजर ने दिया इस्तीफा

भोपाल- देश सहित प्रदेश भर  में लाखों लोगों के अरबों-खरबों रुपए हड़प चुकी सहारा इंडिया कंपनी में भगदड़ का दौर जारी है। दो दिन पहले मध्यप्रदेश के जोनल हेड के इस्तीफे के बाद अब भोपाल के रीजनल मैनेजर  ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।

मल्टीपरपज सोसायटियों के नाम पर देश भर में सहारा इंडिया कंपनी अब तक लाखों निवेशकों के अरबों रुपए निवेश करा चुकी है। लेकिन परिपक्वता अवधि बीत जाने के बाद भी वापस करने का नाम नहीं ले रही। इस संबंध में अब तक सहारा के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ अकेले मध्यप्रदेश में लगभग 90 FIR दर्ज हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री के सख्त निर्देश है कि चिटफंड कंपनियों पर सख्त कार्रवाई कर लोगों का पैसा वापस लौटाया जाए और पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी कंपनी पैसे वापस लौट आने का नाम नहीं ले रही।

कंपनी की कारगुजारीयो का परिणाम फील्ड स्टाफ को उठाना पड़ता है और आए दिन निवेशक व एजेंट सहारा के ऑफिसों में आकर हंगामा करते हैं। दो दिन पहले निवेशकों के इन्हीं दबावों के चलते भोपाल के जोनल हेड राजेंद्र सक्सेना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब रीजनल मैनेजर सनब्बर खान का इस्तीफा सामने आया है।

दरअसल अपना इस्तीफा लखनऊ भेजकर सनब्बर खान 29 सितंबर से कार्यस्थल पर नहीं आ रहे हैं और इस्तीफे की वजह उन्होंने कंपनी की वर्तमान परिस्थितियों और उसके कारण आ रहे मानसिक दबाव को बताई थी। बुधवार की सुबह उनका इस्तीफा लखनऊ मुख्यालय भेज दिया गया है और इस तरह अब भोपाल सहारा ऑफिस में न जोनल हैड है ना रीजनल मैनेजर। ऐसे में अब एजेंटों और निवेशकों में हड़कंप है कि आखिरकार सहारा का ऐसा कौन जिम्मेदार पदाधिकारी है जो उनका पैसा वापस लौटाऐगा।

 

Related Articles

Back to top button
Close