ताजा ख़बरें

कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को सताया गड़बड़ी का डर, स्ट्रांग रूम के बाहर कर रहीं EVM की रखवाली

सतना- सतना जिले में उपचुनाव मतदान के बाद मत पेटियां सतना कलेक्ट्रेट भवन स्ट्रांग रूम में रखी है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा को डर सता रहा है। मतदान के बाद जब से स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखी गई हैं तब से कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा लगातार अपने समर्थकों के साथ दिन रात बैठकर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पहरा दे रही हैं। 30 अक्टूबर को सतना जिले के रैगांव विधानसभा के उपचुनाव में मतदान हुआ था। 2 नवंबर को ईवीएम से गिनती की जाएगी। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को इसका काफी डर सता रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान थकान भूलकर कांग्रेस प्रत्याशी लगातार गड़बड़ी न हो, इसलिए स्ट्रांग रूम में बैठी हैं। कल्पना बर्मा का समर्थकों के साथ बैठना सतना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। कल्पना वर्मा का प्रतिमा बागरी से है मुकाबला रैगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में है। बीजेपी की तरफ से प्रतिमा बागरी के मुकाबले के लिए कांग्रेस ने कल्पना वर्मा को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान छह बार यहां आए। साथ ही 24 सभाएं की थीं। इतना ही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, नरोत्तम मिश्रा और यूपी के डेप्युटी सीएम केशव मौर्य ने भी चुनावी सभा की। कल्पना वर्मा के लिए कमलनाथ ने किया था दौरा वहीं, कांग्रेस की ओर से कल्पना वर्मा को जिताने के लिए कमलनाथ ने दो दौरे कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी। कांग्रेस की ओर से मुख्य रूप से मोर्चा अजय सिंह राहुल संभाले हुए थे। लोग कहते भी हैं कि सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कल्पना वर्मा और प्रतिमा बागरी से हटके बीजेपी के गणेश सिंह एवं कांग्रेस के अजय सिंह राहुल के बीच में हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close