राज्य

बघेली कलाकार अविनाश तिवारी पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप थाने में की शिकायत

यूट्यूब में बघेली वीडियो बनाकर बघेली कॉमेडी करके नाम और शोहरत कमाने वाले बघेली कलाकार अविनाश तिवारी एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं उन पर एक युवती ने छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। युवती का यह आरोप है कि अविनाश तिवारी ने युवती को फोन लगाकर गाली गलौज की और होटल के निकट बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की इस घटना से युवती डर के सिविल लाइन महिला थाने में अविनाश तिवारी खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि अविनाश तिवारी ने उन्हें फोन लगाकर अपने साथ काम करने वाली साथी कलाकार शैलु शर्मा से बात करवाने के लिए कहा लेकिन शालू शर्मा ने अविनाश तिवारी से बात नहीं किया और जो युवती है वह शैलु शर्मा की दोस्त है जब युवती ने अविनाश तिवारी को यह बताया कि शैलू शर्मा तुमसे बात नहीं करना चाहती हैं तो अविनाश तिवारी ने युवती से गाली गलौज करना शुरू कर दिया युवती का यह कहना है कि अविनाश तिवारी ने फोन में बहुत गंदी गंदी गालियां दी।

युवती का आरोप अविनाश ने कहा तुम्हे जान से मार दूंगा

युवती का आरोप है कि पीड़ित युवती जब अविनाश को दोबारा कॉल बैक किया तो उसने युवती को मारने की धमकी दे डाली इसके बाद अविनाश ने युवती को होटल लैंडमार्क के निकट बुलाया जब युवती वहां पहुंची तो उसके साथ बदतमीजी की और कहा तुम शैलू शर्मा को लेकर आओ वरना तुम्हें जान से मार दूंगा पीड़िता ने बताया की वह अविनाश तिवारी से यह जानने के लिए लैंडमार्क होटल गई थी कि अविनाश ने उसके साथ गाली गलौज क्यो की।

यूट्यूब में बघेली वीडियो बनाते हैं अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी अपने अविनाश तिवारी नामक यूट्यूब चैनल में बघेली वीडियो बनाते हैं इससे पहले भी अविनाश तिवारी विवादों में घिर चुके हैं और बजरंग दल ने अविनाश तिवारी के खिलाफ देवी देवताओं का मजाक बनाने को लेकर शिकायत भी दर्ज की थी और फिर एक बार अविनाश तिवारी विवादों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार विवाद छेड़छाड़ का है गाली गलौज का है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close