ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर हुए विधायक नारायण त्रिपाठी, आंदोलन की दी चेतावनी

सतना के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि बिजली की समस्या का समाधान नही हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। सतना जिले सहित पूरे विंध्य में इन दिनों बिजली की समस्या एक बड़ा मुद्दा बन गया है। जिले में अघोषित बिजली कटौती से जहाँ आमजन परेशान है और जिले के जनप्रतिनिधि गण आखों में पट्टी बांधे हुए है। ऐसे में नारायण त्रिपाठी ने पूरे विंध्य की बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है यदि जल्द बिजली की समस्या का निराकरण नही हुआ तो पूरे विंध्य में आंदोलन करेंगे।





