धर्म

रामवनगमन निर्माण का अक्टूबर में शिलान्यास कर सकते हैं PM मोदी,

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार राम मंदिर के साथ अब रामवन गमन पथ के निर्माण का कार्य भी शुरू करने जा रही है. इसके लिए सरकार तैयारियों में लगी हुई है और अगले महीने से इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा और अक्टूबर महीने में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाकर रामवन गमन मार्ग का शिलान्यास कर सकते हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के पथनिर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया रामवनगमन पथ के निर्माण के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा रही है और अगले महीने इसके लिए भूमि अधिग्रहण ला काम शुरू कर दिया जाएगा.

केशव मौर्य ने बताया कि भगवान श्री राम की लीला अयोध्या से बाहर बहुत ही वृहद है. यूपी में अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक 4 पैकेट में कराया जाएगा. उन्होंने शिलान्यास की जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर में पीएम मोदी, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी इसके शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button
Close