ताजा ख़बरें

जब कैलाश जी पहुंचे अनिल के घर

सतना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस समय सतना और रीवा जिले के दौरे पर हैं। निश्चित तौर पर यह दौरा भाजपा के उस मिशन की तैयारी है जिसमें भाजपा ने यह टारगेट लिया है अब की बार 200 पार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री जिस तरीके से जिले के कार्यकर्ताओं और अपने करीबी लोगों से मिल रहे हैं उससे कहीं न कहीं यह संदेश तो जनता के बीच में जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता भी साधारण कार्यकर्ता के साथ भी बेरुखी से पेश नहीं आता जिसकी मिसाल सतना जिले में तब देखने को मिली जब कैलाश विजयवर्गीय नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल के घर टिकुरिया टोला पहुंचे और उनसे तथा उनके परिजनों से उनकी कुशलता जानने के बाद अनिल जायसवाल के घर उपस्थित भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए । कैलाश विजयवर्गीय जब अनिल जायसवाल के घर पहुंचे तो तकरीबन जिले के प्रमुख नेता अनिल जायसवाल के घर पर मौजूद थे । जिले के अंदर इस बात की भी पर्याप्त चर्चा है कि नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल के ताल्लुकात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बहुत अच्छे हैं । प्राय: ये नेता जब भी सतना आते है और इनके पास समय रहता है तो ये नेता अनिल जायसवाल के घर जरूर जाते हैं । इसके पूर्व जब नरेंद्र सिंह तोमर सतना आए थे तब वे भी अनिल जयसवाल के घर गए थे । दूसरे दिन भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामपुर बघेलान के रास्ते रीवा गए लेकिन रामपुर बघेलान में रामपुर के विधायक विक्की सिंह ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया रामपुर की ऐतिहासिक मिठाई खुरचन से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री को तोड़ा गया इस तरीके का ऐतिहासिक स्वागत देखकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय अभिभूत हो गए ।

Related Articles

Back to top button
Close