बसपा में परिवारवाद की पिपिहरी

सतना। हिंदुस्तान के अंदर अधिकांश राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद का रोग लगा हुआ है। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के ऊपर मां बेटे की पार्टी का आरोप लगाती है समाजवादी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बीजू जनता दल शिवसेना राष्ट्रीय जनता दल जितने भी राजनीतिक दल देश के अंदर है उनमें अधिकांश दलों में परिवारवाद का रोग लगा हुआ है। बहुजन समाज पार्टी का गठन किसी जमाने में काशीराम ने किया था काशीराम ने मायावती को प्रमोट किया और मायावती ने अब अपने भतीजे अपना उत्तराधिकारी आकाश आनंद को बना दिया है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया। सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने बसपा की इस बैठक के दौरान सबके सामने ऐलान किया बीएसपी में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे। इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया है।
मायावती बैठक में आकाश आनंद के साथ पहुंची थी, हाल ही में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी बसपा ने सौंपी थी। पिछले 6 सालों में आकाश की सक्रियता पार्टी में बढ़ती रही है। शुरुआत में मायावती ने अपने साथ आकाश का परिचय मंच से करवाया था। मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी कोऑर्डिनेटर जैसा अहम पद दिया था। आकाश ने दूसरे राज्यों में संगठन की बैठक की और सभाएं की, आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आज बीएसपी की बैठक में मायावती ने आधिकारिक तौर पर भतीजे आकाश आनंद को विरासत सौपते हुए, बसपा में अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है।