ताजा ख़बरें

भोपाल मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले छह लाख लोगों से वसूले 40 करोड़ 62 लाख

भोपाल- इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत से लेकर दिसंबर तक नौ महीनों में भोपाल रेल मंडल ने अपने विभिन्न स्टेशनों पर कार्रवाई कर छह लाख से ज्यादा लोगों से 40 करोड़ 62 लाख से ज्यादा की वसूली की है। यह लोग नियमों को तोड़कर बिना टिकट यात्रा कर रहे थे या अपने सामान को बिना टिकट के एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे थे। इसके अलावा जो लोग जनरल की टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में सफर करते हैं, उनसे भी रेलवे ने जुर्माने के साथ टिकट बनाने की कार्रवाई कर यह जुर्माना वसूल किया है। मंडल ने अपनी चेकिंग के दौरान कुल 6,14,928 यात्रियों को पकड़ा, जिनसे जुर्माने और किराए के रूप में कुल 40,62,44,980 रुपये की राशि वसूल की गई ।

इस तरह प्राप्त किया 40 करोड़ का रेल राजस्व
बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या : 5,12,146
वसूला गया जुर्माना और किराया : 35,47,65,791 रुपये
जनरल टिकट लेकर स्लीपर में सफर करने यात्री : 1,01,337
वसूला गया जुर्माना और किराया : 5,11,61,495
सामान को बिना बुक किए यात्रा करने वाले लोग : 1445
वसूला गया जुर्माना और किराया : 3,17,694
विदेश तक भेजा माल, मंडल की कमाई 31 प्रतिशत बढ़ी
इसी तरह मंडल ने कोरोना काल के बाद से ही छोटे व्यापारियों और किसानों के साथ आटोमोबाइल सेक्टर में भी मालभाड़े से अच्छी कमाई करना शुरू कर दी है। मंडल ने अप्रैल से दिसंबर 2022 तक मालभाड़े से 772.67 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 31.35 प्रतिशत अधिक है।
मालभाड़े से इस वित्त वर्ष में अब तक हुई कमाई : 772.67 करोड़ रुपये ।
मालभाड़े से पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में हुई कमाई : 588.27 करोड़ रुपये।

Related Articles

Back to top button
Close