ताजा ख़बरें
रीवा से गोविन्दगढ़ रेलगाडी चलाने से पहले ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन सतना पन्ना रेललाइन से विस्थापित किसानों को नौकरी दे रेलवे

रीवा- भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति भारत के सदस्य किसान सुब्रत ने केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार जिला प्रशासन रीवा एवं माननीय सांसद लोक सभा रीवा, विधायक रीवा विधानसभा गुढ विधान सभा के माननीय विधायक से मांग कि है कि कृपा कर रेलवे की बेबसाइट का अवलोकन करें। रीवा सीधी सिंगरौली सतना पन्ना नई रेल लाईन परियोजना के अन्तर्गत अधिग्रहित भूमि के एवज में पात्र आश्रितो को रेलवे में नियुक्त दिए जाने के सम्बन्ध में आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन एवं पेपर स्क्रीनिंग मेडिकल जांच तथा नियुक्ति की कार्यवाही रेलवे की संभावित समय सारणी पश्चिम मध्य रेलवे की बेबसाइट https// wcr.indianrailways.gov.in पर अपलोड है इसे पश्चिम मध्य रेलवे की बेबसाइट के मुख्य विंडो में News&Updates लिंक पर विजिट कर News &Announcement-2020पर देखने की कृपा करें पश्चिम मध्य रेलवे कार्मिक शाखा द्वारा इस आशय की जानकारी हमें दिनांक 10.08.2020 को दी गयी थी जिसके तहत रीवा सीधी सिंगरौली क्रमांक 1072-1605 सूची में जिनके नाम थे उनका दस्तावेजों का सत्यापन एवं पेपर स्क्रीनिंग की संभावित समय सीमा अगस्त 2020 से अक्टूबर 2020, मेडिकल जांच की संभावित समय सीमा नवम्बर 2020से जनवरी 2021एव नियुक्ति की कार्यवाही की संभावित समय सीमा मार्च 2021से मई2021 निर्धारित की गयी थी वहीं सतना पन्ना 410 प्रकरण की सूची जारी की गयी जिसमें दस्तावेजों का सत्यापन एवं पेपर स्क्रीनिंग की संभावित समय सीमा नवम्बर 2020से जनवरी 2021रखी गयी , मेडिकल जाच की समय सीमा फरवरी 2021से अप्रैल 2021रखी गयी नियुक्ति की कार्यवाही की संभावित समय सीमा जून 2021से अगस्त 2021रखी गयी एवं रीवा सीधी सिंगरौली क्रमांक 1606से 19250 की सूची जो जारी की गयी उसमें दस्तावेजों का सत्यापन एवं पेपर स्क्रीनिंग की संभावित समय सीमा फरवरी 2021से अप्रैल 2021रखी गयी , मेडिकल जांच की संभावित समय सीमा अगस्त 2021से सितम्बर 2021रखी गयी । नियुक्ति की कार्यवाही की संभावित समय सीमा अगस्त 2021से सितम्बर 2021रखी गयी । लेकिन आज तक सभी को नौकरी नहीं मिल पायी।
जिसमें उल्लेख किया गया कि उमीदवारो की नियुक्ति हेतु मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 14.10.2016 की मद कमाक 5से 11मे दी गयी शर्तो के अधीन होगी।
कुछ को नियुक्ति दी गयी , फिर प्रक्रिया को बन्द कर दिया गया मेडिकल कराने के बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं दी गयी ।
आखिर किसान कब तक इन्तजार करें। आन्दोलन के शिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है केन्द्रीय सरकार से लेकर प्रदेश सरकार,रेलवे , जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन मांग पत्र सोंप चुके हैं।
किसान सुब्रत ने विनम्र आग्रह किया है की जनप्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन पश्चिम मध्य रेलवे के ललिततपुर सिंगरौली रेल लाईन के अन्तर्गत रीवा सीधी सिंगरौली रेल लाईन से प्रभावित रीवा विधान सभा क्षेत्र एवं गुढ विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवपडरा ,निपनिया ,खोखम ,रौसर ,मोल मौलइया टोला, सिलपरा,वैसा,पडोखर,ओढकी,रौरा,अमिलकी ,वासा,मड़वा इन गांवों की कितनी हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कब हुआ कैम्प लगा किसानों की समस्यायों का मौके पर निंदान कराए किसानों के आपसी बटनबारे ,शमलित खाते ,कम ऊम ना जाने कितनी भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित समस्यायों का निदान आज तक नहीं किया गया है तत्काल कैम्प लगा मौके पर किया जाय। वहीं सीधी,सतना, पन्ना। जिले के सभी गांवों में भी कैम्प लगा किसानों की समस्यायों का निदान किया जाय।
नौकरी एव भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित समस्यायों के निराकरण के लिए
किसान लगातार आन्दोलन रत रहे।

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यलय के सामने धरना खुले आसमान के नीचे कई दिनों तक दिया वही रीवा लोकसभा सभा , सीधी लोकसभा खजुराहो लोकसभा के माननीय सांसदों को मांग पत्र सौंपा रीवा सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना सभी जिलों के जो गांव रेलवे के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हैं सभी माननीय विधायको को मांग पत्र सौंपे वहीं रीवा कमिश्नर के कार्यकाल के समक्ष एक दिन का धरना दे महामहिम राष्ट्रपति महोदय,उप राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, केन्द्रीय रेल मंत्री महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन रेलवे बोर्ड, पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे के डी आर एम को मांग पत्र को कई बार सौ पे । लगातार पश्चिम मध्य रेलवे किसानों की उपेक्षा कर रहा है ,जब भूमि का अधिग्रहण किया गया उस समय से जनप्रतिनिधि सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने आवाज नहीं उठायी किसानों के दवाव के कारण लोक सभा में उठाया लेकिन आज तक बन्द प्रक्रिया चालू नहीं हुई ,मजबूर होकर मड़वा में अनशन जारी है किसान लगातार परेशान हैं ।लगातार किसान इन्तजार करते रहे आज तक सभी को नौकरी नहीं मिली ।
किसान सुब्रत ने मांग कि है कि सभी गांवों में राजस्व,रेलवे ,एक साथ कैम्प लगा किसानों की भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित समस्यायों का तत्काल निदान किया जाय भूमि अधिग्रहण के बाद कितने बर्ष बीत गये भूमि का अधिग्रहण कर लिया रेल लाईन बन गयी स्टेशन बन गया रेल चलाने की बात रेल प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि कर रहे लेकिन किसानों की समस्यायों का निदान आज तक नहीं हो पाया ।
किसान सुब्रत ने मांग कि है कि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि किसानों की समस्यायों का पूर्ण निदान करा ही रेल चलाने की बात करें किसानों को मानसिक वेदना ना दे ललितपुर सिंगरौली रेल के अन्तर्गत रीवा सीधी सिंगरौली,सतना पन्ना नई रेल लाईन सतना रीवा दोहरीकरण एवं लिंक से प्रभावित सभी किसानों की समस्यायों का शीघ्र निराकरण कर नियुक्ति की बन्द प्रक्रिया को शीघ्र चालू कराए।
धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट




