मूत्र कांड को भुनाएगी कांग्रेस

सतना। राजनैतिक दल समाज में कुछ अच्छा करें या ना करें लेकिन किसी भी घटना या दुर्घटना भुनाने का काम बखूबी करते हैं। सीधी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के करीबी प्रवेश शुक्ल ने एक आदिवासी के ऊपर लघु शंका का कर दी थी जिसके चलते यह पूरा कांड न सिर्फ बिंदु क्षेत्र में ही चर्चित रहा बल्कि प्रदेश के अलावा देश विदेश में भी इस मूत कांड की पर्याप्त चर्चा हुई। किसी जमाने में लोग सीधी को अर्जुन सिंह का गृह जिला होने के कारण जानते थे लेकिन आज की तारीख में सीधी जिले को लोग मूत कांड से जानने लगे हैं। प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी के ऊपर पेशाब क्या की कांग्रेस अब इस पूरे मुद्दे को भुनाने पर आमादा है।
आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी सीधी जिले से 19 जुलाई से निकालेगी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा, 17 जिलों कि 36 विधानसभा से होकर गुजरेगी यात्रा, 7 अगस्त को झाबुआ में होगा यात्रा का समापन। यात्रा सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी मंडला, छिंदवाड़ा, खंडवा, सेंधवा, नेपानगर, बड़वानी, झाबुआ सहित 17 जिलों में जाएगी यात्रा।




