ताजा ख़बरें

खजुराहो से नंदिता भोपाल से वी डी लड़ेंगे चुनाव

सतना। भारतीय जनता पार्टी की जैसे ही तीन राज्यों में सरकार बनी वैसे ही भाजपा चुनावी मोड में आ गई 2024 में लोकसभा चुनाव है इस हिसाब से भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी तैयारी शुरू हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी का इंटरनल सर्वे करीब करीब हर लोकसभा पर शुरू किया जा चुका है कौन प्रत्याशी जीत सकता है किसकी जीतने की संभावना है किस प्रत्याशी के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर है इन सारी बातों का गुणा गणित लगाया जाना शुरू हो चुका है इस बीच एक और खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस बार खजुराहो सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे उनकी नजर भोपाल सीट पर है क्योंकि प्रज्ञा ठाकुर जो जो भोपाल से सांसद है उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस लिहाज से प्रज्ञा ठाकुर इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे ऐसी संभावना है इस संभावना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भोपाल सीट पर अपनी नजर गड़ा चुके हैं लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े इस हिसाब से भी कौन महिला सामाजिक क्षेत्र में और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है उनके चयन की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है सुना जा रहा है कि इस बार खजुराहो सीट से नंदिता पाठक भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हो सकती है नंदिता पाठक भारत पाठक की पत्नी है बहुत दिनों तक यह जोड़ा दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में रहा है कुछ विवादों के चलते भारत पाठक को चित्रकूट से हटा दिया गया भारतीय जनता पार्टी के बारे में एक बात कही जाती है कि यह पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है विपक्षी एकता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी इस बार कुछ ऐसी तैयारी करने की मुद्रा में है कि उसे लोकसभा में 400 सीट मिले तीन राज्यों में मिले जनता के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है और यह मन कर चल रही है कि उसे 2024 में भी लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा । खजुराहो लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की ऐसी सीट है जहां कोई भी व्यक्ति जाकर भारतीय जनता पार्टी की टिकट से यदि चुनाव लड़ता है तो जीत जाता है इस सीट से उमा भारती नागेंद्र सिंह वीडी शर्मा चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि भारत पाठक छतरपुर जिले की ही रहने वाले हैं इसलिए हद से यदि नंदिता पाठक चुनाव लड़ती है तो वह खजुराहो क्षेत्र की बहु कहलाएगी ऐसा पहली बार होगा कि कोई क्षेत्रीय आदमी खजुराहो से चुनाव लड़ेगा देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में किस चुनाव लड़ती है और किसे घर बैठाती है ।

Related Articles

Back to top button
Close