मंत्री का किसने किया अपमान

सतना। भारतीय जनता पार्टी के पुरुष नेता एक दूसरे की टांग खींचते हुए तो अक्सर देखे जा सकते हैं लेकिन आजकल यह प्रवृत्ति महिला नेताओं में भी बढ़ती चली जा रही है इसका स्पष्ट नजारा तब देखने को मिला जब मंत्री के रूप में प्रतिमा बागरी पहली बार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंची थी यहां पर ममता पांडे ने जैसे ही मंत्री प्रतिमा बागरी को नोटों की माला पहनाई वैसे ही नीता सोनी सुलग गई। ऐसा ममता पांडे का कहना है। नीता सोनी को ममता पांडे का नोटों की माला पहनना नागवार गुजरा इसलिए तत्काल प्रभाव से नीता सोनी ने एक बड़ी माला मंत्री प्रतिमा बागरी के गले में इसलिए डाल दी कि नोटों की माला स्पष्ट रूप से दिखाई न पड़े ऐसा अपनी बातों में ममता पांडे कहती है। ममता पांडे यह भी कहती है की नीता सोनी को जब भी मौका मिलता है वह हमारा विरोध करती है हमसे मारपीट कर चुकी हैं मुकदमा चल रहा है। वही इस पूरे मामले में नीता सोनी ने पूरे सोशल मीडिया में विशाल खबर की खबर को भी प्रचारित और प्रसारित किया है और इसके साथ एक लंबा चौड़ा समाचार पत्रकारों की तरह बनकर यह बताने की कोशिश की है कि ममता पांडे कौन है ममता पांडे की आदत क्या है। सोशल मीडिया में नीति सोनी ने लिखा है कि सतना नगर निगम की महापौर रही ममता पांडे की देखें छिछोरी हरकत किस तरह यह महिला राज्य मंत्री का स्वागत करने में पहनाई गई माला को उतार कर फेंक रही है। नीता सोनी लिखती है कि यह कोई पहली बार नहीं है यह ममता पांडे एक्सीडेंटल पूर्व महापौर है जो की करीबन 4 साल से लगातार जब भी मैं भारतीय जनता पार्टी के कोई भी कार्यक्रम में जाती हूं वह मेरे साथ कुछ ना कुछ बेहूदी हरकत जरूर करती है। इसमें कोई दो मत नहीं है कि नीता सोनी ने अपनी माला पहनाई पूर्व महापौर ममता पांडे ने उसकी माला मंत्री प्रतिमा बागरी के गले से उतार कर फेंक दी। इसके पीछे की वजह क्या है लेकिन सार्वजनिक मंच पर इस तरीके से मंत्री के गले से माला उतार कर फेंकना कोई भी उचित तो नहीं रहेगा यदि आपस की कोई लड़ाई है तो उसे इस तरीके से सार्वजनिक मंचों पर इजहार नहीं करना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम भारतीय जनता पार्टी आज की तारीख में सरकार में है तो सार्वजनिक मंचों पर कम से कम इस तरीके की हरकत सामने ना आए। नीता सोनी अपनी पोस्ट में यह भी लिखती है कि डोला सोनी मेरा मुंह बोला भाई है उसके दुकान के उद्घाटन के समय भी ममता पांडे अभद्रता करने से बाज नहीं आई निरंतर मेरे साथ कार्यक्रमों में गाली-गलौज करती रहती हैं अभद्र बातें करती रहती है जेल भेजने की धमकी भी देती है। जिस तरीके से नीता सोनी ममता पांडे के ऊपर उंगली उठा रही है जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा की नीता सोनी भी मुझे जहां भी राजनीतिक कार्यक्रमों में मिलती है मुझे धक्का देने की कोशिश करती है इन दोनों महिलाओं की नूरा कुश्ती में कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी की छीछा लेदर हो रही है। यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि ममता पांडे शहर की महापौर रह चुकी है वहीं नीता सोनी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है उषा द्विवेदी के विवाह के चलते उन्हें हटा दिया गया था अभी कुछ दिनों पहले मुरारी सोनी से भी उनका विवाद चर्चित था इन दोनों महिलाओं के संबंध में इतना जरूर कहा जा सकता है यह जहां भी रहती है चर्चा में रहती हैं।




