ब्रेकिंग न्यूज़

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री, फैंस का टूटा दिल

टीवी के बड़े चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. खबरों के मुताबिक उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया है. मुंबई पुलिस अब ये पता लगाने की तैयारी कर रही है कि उनके निधन की वजह क्या है. फैंस को सिद्धार्थ के निधन की खबर बिल्कुल वैसी ही लग रही है जैसे सुशांत सिंह राजपूत की अचानक खबर आई थी.

सुबह 9.25 पर सिद्धार्थ शुक्ला को कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया .इसके पहले जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला रात को सोते समय कुछ दवा खाई थी और वह सोने चले गए सुबह जब वह नहीं उठे तो परिवार और घर में मौजूद सदस्यों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

मुंबई के कूपर अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें जब अस्पताल लाया गया था उस वक्त तक उनका निधन हो चुका था. अस्पताल में अब उनके पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है. अस्पताल का ये भी कहना है कि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते थे. शहनाज गिल से उनके अफेयर की चर्चाएं चलती रहती थीं. हाल ही में उन्होंने शहनाज के साथ एक शूट भी किया था. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी.

Related Articles

Back to top button
Close