ब्रेकिंग न्यूज़
चित्रकूट: मारकुंडी थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूटपाट करने वाले 6 बदमाशों को दबोचा

यूपी के चित्रकूट जिले में बुधवार को मारकुंडी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने किहुनिया गांव में लूटपाट करने वाले बदमाशों को धर दबोचा है।
17 सितंबर को मारकुंडी के किहुनिया गांव में हुई लूटपाट के आरोपी 6 बदमाशों लाला कोल, देव मुनि प्रधान, रज्जन उर्फ रोहणी और गया पटेल को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट के मोबाइल के साथ अवैध असलहा भी बरामद हुए हैं।




