ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच सामने आया अजय सिंह का बड़ा बयान

भोपाल- उपचुनावों से पहले मध्य प्रदेश में सियासी  हलचल का बनी हुई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मुलाकात के बाद मीडिया में लगाए जा रहे तरह तरह के कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलों अजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ रहे है, उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात सिर्फ सौजन्यता थी और कुछ नहीं।मैं कांग्रेसी था और कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है। सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूँ। जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूँ,उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें| मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है।इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आत्मा से कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा। जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें। मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है।

दरअसल, हाल ही में 23 सितंबर 2021 को जन्मदिन के मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस नेता अजय सिंह के घर पहुंचे थे, इसके बाद से ही सियासी पारा हाई हो गया था और मीडिया में अटकलें लगाई जाने लगी थी कि अजय सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते है। वही फिर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अजय सिंह को बधाई दी तो कयासों का दौर चल पड़ा, हालांकि उस समय अजय सिंह या नरोत्तम मिश्रा ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन आज अजय सिंह ने ट्वीट कर सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close