ब्रेकिंग न्यूज़

महिला आईएएस अधिकारी ने न जानकारी दी न मोबाइल उठाया, अब सूचना आयोग के सामने पेश होने के निर्देश

भोपाल- राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह के तेवर सूचना आयोग की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ बरकरार हैं। ताजा मामले में सतना नगर निगम आयुक्त और आईएएस अधिकारी तन्वी हुड्‌डा को आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। महिला आईएएस अधिकारी हुड्‌डा को अब 4 अक्टूबर को भोपाल में राज्य सूचना आयोग के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा।
दरअसल सतना निवासी उदयभान चतुर्वेदी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी कि सतना नगर निगम केन्द्र के अंतर्गत घनश्याम सेवा समिति द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई की खाद्यान्न संबधित कोई जांच वर्ष 2018-19 में हुयी थी या नहीं। प्रथम और द्वितीय अपील के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर चतुर्वेदी ने आयोग के समक्ष अपील दायर की थी। इस पर आयोग ने सतना नगर निगम की आयुक्त हुड्‌डा को शपथ पत्र पर यह जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सतना नगर निगम के अधिकारियों एसडी पांडेय और धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा भ्रामक जानकारी आयोग को देने के मामले में भी जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। यह जानकारी आयोग ने 23 सितंबर तक भेजने के निर्देश दिए थे। इस मामले में हुड्‌डा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच प्रतिवेदन तो भेज दिया लेकिन सूचना के अधिकार में मांगी गई जानकारी नहीं भेजी गई। इस पर आयोग ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही सुनवाई के दौरान हुड्‌डा को मोबाइल लगाया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। आयोग ने इस मामले में हुड्‌डा को आयोग की अवमानना का दोषी मानते हुए व्यक्तिगत पेश होने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close