नवंबर में होंगे पंचायत के चुनाव! आरक्षण के बाद होगी औपचारिक घोषणा

मध्यप्रदेश में पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव नवंबर व दिसंबर माह में होंगे। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सरकार से कहा गया है कि जल्द जिला पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए
वही पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के कलेक्टरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कलेक्टरों को बड़े निर्देश दिए हैं। पंचायत चुनाव 3 चरणों में हो सकते है।राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टर को दिये निर्देश। पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समय सीमा में पूरी करें।
राज्य निर्वाचन आयोग का यह मानना है कि 31 दिसंबर तक हर हाल में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए क्योंकि यदि 31 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो फिर एक बार फिर एक जनवरी के बाद नई मतदाता सूची बनानी पड़ेगी और चुनाव लंबी खिंच जाएंगे।



