ताजा ख़बरें

उमा भारती की मंच से ही भाजपा उम्मीदवार को नसीहत, उतना ही झुको जितना चुनाव जीतने के बाद भी झुक सको

सतना- भाजपा प्रत्याशी को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंच से ही नसीहत दे डाली, कहा उतना ही झुको जितना चुनाव जीतने के बाद भी झुक सको, वाक्य उस वक्त का है जब आमा की सभा में उमा भारती भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांग रही थीं और भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी घुटनों तक झुक कर जनता को प्रणाम करने लगीं। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रतिमा बागरी के कंधे पर हाथ रखा और मंच से ही सबके सामने ही यह कह  डाला।

गौरतलब है की प्रतिमा बागरी रैगांव से भाजपा की उम्मीदवार है, मध्य प्रदेश की रैगांव विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद अहम है, 1977 से अस्तित्व में आई इस सीट पर अब तक 10 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से पांच बार भाजपा  ने और दो बार कांग्रेस  ने अपना परचम लहराया है।

Related Articles

Back to top button
Close