ताजा ख़बरें

स्मार्ट सिटी की बदहाली की रिपोर्ट तैयार करेंगे सांसद

सतना। सांसद गणेश सिंह ने यह माना कि स्मार्ट सिटी के तहत जो भी कार्य किए गए हैं उसमें कमी है और उस कमी को बारीकी से देखने के लिए सतना के सांसद लगातार तीन दिन हर वार्ड की पदयात्रा करेंगे सतना के सांसद गणेश सिंह पांचवीं बार सांसद निर्वाचित हुए हैं शायद अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी शहर के वार्डो का नियमित रूप से दौरा नहीं किया लेकिन कहीं ना कहीं स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में जिस तरीके का भ्रष्टाचार हुआ है जिस तरीके से घटिया कार्य हुए हैं उसका मूल्यांकन करने के लिए सांसद गणेश सिंह तीन दिन लगातार पदयात्रा करेंगे सांसद हो तो ऐसा कितनी पीड़ा है शहर के विकास कार्यों को लेकर बहुत कम सांसद होंगे देश के अंदर जो लगातार शहर में तीन दिन की पदयात्रा करें। सांसद गणेश सिंह की घोषणा से शहर के लोग काफी खुश है और इस बात की उम्मीद लिए बैठे हैं कि जब भी शहर का भ्रमण सांसद करेंगे तो उन्हें स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी देंगे फिलहाल सांसद गणेश सिंह 2025 में पहली बार पत्रकारों से मुखातिब हुए और उन्होंने भविष्य के एजेंडा पर बात की।
इतना ही नहीं सांसद गणेश सिंह ने कहा कि पदयात्रा कर स्मार्ट सिटी की बदहाली की रिपोर्ट तैयार करेंगे। विगत दिनों भाजपा सांसद ने स्मार्ट सिटी की बदहाली की बात स्वीकार करते हुए कहा कि 22, 23 एवं 24 जनवरी को वे वार्ड टू वार्ड पदयात्रा कर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। अपनी ही पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार होते हुए तथा भाजपा के ही महापौर के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर सांसद द्वारा उठाये गए सवालों से सतना के राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
टूरिज्म को फोकस कर टारगेट तय करेंगे
लगातार 4 बार के सांसद गणेश सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में 2025 में एक टारगेट फिक्स कर आगे बढ़ेंगे। इसके तहत टूरिज्म को फोकस कर सडक़ एवं रेल योजनाओं पर काम किया जाएगा। कैमा स्टेशन को पूर्ण विकसित करने का लक्ष्य है। ताकि माल गोदाम शहर से शिफ्ट हो सके और शहर को हैवी ट्रैफिक से निजाद मिल सके। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनकर तैयार है। जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी।
मां शारदा लोक का ब्लू प्रिंट जल्द
सांसद ने मैहर में मां शारदा लोक के निर्माण पर कहा कि जल्द ही इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा चित्रकूट में वनवासी राम लोक की आधारशिला भी रखी जानी है। सोमवार को इसी को लेकर चित्रकूट में एक अहम बैठक होने जा रही है।
दिवंगत पत्रकार को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत जिले के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत त्रिपाठी को श्रद्धान्जलि के साथ हुई। इस दौरान सांसद ने श्री त्रिपाठी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button
Close