बेटे के सुसाइड पर पिता का पुलिस पर बड़ा आरोप

सीधी- ग्राम पंचायत भेलकी से हृदयविदारक घटना सामने आई हैं। सूत्रों और सुसाइड नोट से प्राप्त जानकारी अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। विकास तिवारी पिता श्री रमेश तिवारी निवासी ग्राम भेलकी की है जहा बीती रात रीवा रेल्वे लाईन में मृत शरीर मिलने से सनसनी फैली हुई हैं। साथ ही मृतक के परिवार जनों द्वारा इस पूरे घटना में मोहनिया चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी को दोषी ठहराया जा रहा हैं। प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर लडकी पक्ष के लोगो के इसारे पर चौकी प्रभारी द्वारा लडके और उसके पिता को चौंकी बुलाकर लड़की के परिजनों के सामने अत्यधिक जलील किया गया। अनेकों अनेक तरह से प्रताणित और अपमानित किया गया। जिससे आहत होकर उसे जान न्योछावर करनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का शव परीक्षण संजय गांधी रीवा में किया जा रहा हैं। इधर गांव में मातम छाया हुआ है। आगे इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस जांच रिपोर्ट के वाद ही तय होगी।

सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस ने 20000 रुपए एक लाख रुपयों की करी थी डिमांड। रीवा में एमएससी के छात्र ने चोरहटा थाना अंतर्गत तिघरा के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। डेड बॉडी अभी रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द की जाएगी परिजनों के हवाले।
धीरेन्द्र पाण्डेय की रिर्पोट




